प्यार के फितूर में मिटा दिया सिन्दूर
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर: जिले में 6 माह पूर्व हुए हत्या की गुत्थि को सूरजपुर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आखिरकार सुलझा लिया है ।
पुलिस कथनानुसार विगत् 11 दिसम्बर 2016 को प्रार्थी समयलाल पिता स्व. रंगलाल जाति गोंड़ उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चन्दरपुर कोर्ट थाना सूरजपुर उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेंशन चाक कराया कि इसके बड़े पिताजी का लड़का श्रीजलाल शराब सेवन करने का आदि था तथा शराब के नशे में दिनांक 10/12/16 की रात्रि में पत्नी कांती तथा बच्चों को मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया तथा दूसरे दिन सुबह श्रीजलाल का लड़का आशीष घर में गया तो खिड़की से देखा की श्रीजलाल घर के मयार में फांसी लगाकर लटका था जिसे फांसी से उतार कर देखे तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी की सूचना पर मर्ग कायम कर पंचनामा के पश्चात् शव को पीएम हेतु भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर के द्वारा हत्या लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 52/17 धारा 302 भादवि का पंजीबद्व कर इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी सूरजपुर श्री साय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनूप एक्का व उनकी टीम गठित कर प्रकरण में बारीकी व सूक्ष्मता से जांच करने की निर्देश दिये। पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच एवं संदेहियों से सुक्ष्मता से पूछताछ करने पर मृतक श्रीजलाल की दूसरी पत्नी कांती सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना को श्रीजलाल अत्यधिक शराब पीया हुआ था तथा शराब के नशे में पत्नी व बच्चों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिससे पत्नी कांती सिंह नाराज होकर मृतक का भतीजा राम सिंह के यहां चली गई तथा वहां पर अपने भाई माथुर सिंह को फोन कर बुलवाई और तीनों लोग एक राय होकर श्रीजलाल को सबक सिखाने के लिये रात्रि करीब 1-2 के बीच में श्रीजलाल के घर गये तब श्रीजलाल घर का दरवाजा खोलकर शराब के नशे में सोया हुआ था जिसे नींद से जगाकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे इसी बीच कांती सिंह उसके गले को हाथ से दबा रही थी तथा राम सिंह श्रीजलाल के दोनों पैर को पकड़ा था व माथुर छाती पर चढ़ गया जिससे श्रीजलाल की मौके पर ही मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम को फांसी का रूप देने के लिये तथा पुलिस को गुमराह करने के लिये तीनों मिलकर मृतक श्रीजलाल के गले में रस्सी बांधकर घर के म्यार में लटका दिये जिससे ऐसा प्रतीत हो कि मृतक स्वयं फांसी लगाकर लटक गया है। मामले में आरोपी 1. कांती सिंह पति स्व. श्रीजलाल उम्र 35 वर्ष 2. राम सिंह पिता समयलाल उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी चंदरपुर कोट, थाना सूरजपुर 3. माथुर पिता मोहन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी गोविन्दपुर को विधिवत् धारा 302, 201, 34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई राजेश प्रताप सिंह, सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, मनोज पोर्ते, ललन गुप्ता, आरक्षक शौकीलाल चैहान, रामकुमार नायक, राजाराम मरावी, कमल सिंह आर्मो, वसीम राजा, महिला नगर सैनिक राजकुमारी एवं खुशबू बघेल सक्रिय रहे।