मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ग्रामीणों के अनुरोध पर रामायण पाठ में शामिल हुए अभिनेता अखिलेश पांडे
रीवा(म.प्र.)छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे इन दिनों अपने निजी कार्य से मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं इस दौरान जब रीवा जिले के सदहना गांव के ग्रामीणों को पता चला की अखिलेश वहां पहुंचे हुए हैं तब सभी ग्रामीणों ने उन से अनुरोध किया कि उनके साथ वह रामायण गाएं इस पर अखिलेश ने मुस्कुराते हुए ग्रामीणों को बताया कि वह गायक नहीं है परंतु ग्रामीणों ने उन से बार-बार अनुरोध किया और इस पर अखिलेश ने उनकी बात मान ली और कुछ दोहे रामायण के ग्रामीणों के साथ गाए इस दौरान उस क्षेत्र के प्रसिद्ध रामायण गायक लालमणि पांडे गंगा प्रसाद पांडे राम भुवन शर्मा रामनिरंजन शर्मा रोशन लाल पांडे लव कुश पांडे रामाधार पांडे संजय पांडेय आदि उपस्थित थे और उन्होंने अखिलेश के साथ रामायण गाया इस दौरान प्रसिद्ध गायक लालमणि पांडे ने कहा की उन्हें अखिलेश के साथ गाकर बहुत अच्छा लगा और वह उनके सहज व सरल व्यवहार से काफी प्रभावित हुए इस दौरान गंगा प्रसाद पांडे ने बताया की अखिलेश की शख्सियत जितनी बड़ी है वह उतने ही सौम्य हैं राम भुवन शर्मा ने बताया की अखिलेश
को अपने बीच में पाकर सभी ग्रामीणों में काफी उत्साह है और सभी ग्रामीण काफी प्रसन्न है इस दौरान अखिलेश ने किसी को नाराज ना करते हुए सभी के साथ फोटो खिंचाई और कहा कि आज वह जो कुछ भी है सब इन्हीं के आशीर्वाद से है इसलिए वह एक गायक ना होने के नाते भी सभी लोगों का दिल रखने के लिए उन्होंने गा दिया इस दौरान उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ग्रामीणों ने अखिलेश से दोबारा उनके ग्राम में आने का अनुरोध किया तब अखिलेश ने कहा कि आप लोगों ने जो प्यार मुझे दिया है उसको वह हमेशा याद रखेंगे और जब भी उनका इधर आना होगा वह उनसे मिलने अवश्य आएंगे