November 23, 2024

महापौर ने किया कनेक्ट रायपुर का शुभारंभ

0

 

रायपुर , कनेक्ट रायपुर की शुरुआत पंडरी स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी से की गई, जिसमें नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बैजू जॉन, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा , महानिदेशक प्रियेश पगारिया सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कनेक्ट रायपुर के शुभारंभ के अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि कनेक्ट रायपुर योजना के तहत विद्यार्थी नगर निगम और स्मार्ट सिटी से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर रायपुर को और भी सुन्दर ,सुविधासंपन्न बनाने अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वीडियो गेम खेलकर समय बर्बाद करने की बजाय अपना समय व ऊर्जा अपने शहर को बेहतर बनाने में देना चाहिए। युवाओं के सक्रिय सहयोग से हम अपने शहर को नई दिशा देकर रायपुर को विश्वपटल पर आलोकित करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कनेक्ट रायपुर से जुड़ने पर विद्यार्थियों को होने वाले सभी लाभ से भी अवगत कराया। रायपुर स्मार्ट सिटी का सालाना कार्यक्रम “कनेक्ट रायपुर“ शहर के युवाओं के लिए एक ऐसा मंच हैजहाँ “मोर रायपुर क्लब“ के युवा शहर के लिए मिलकर काम करेंगे। कनेक्ट रायपुर के माध्यम से युवा सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर रायपुर में अपेक्षित बदलाव की बयार लायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *