November 23, 2024

उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में भाजपा सरकार की लापरवाही से जहरीली शराब के कारण हुई 100 से अधिक मौतों के लिए कांग्रेस ने किया दुख व्यक्त,

0

पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं जिम्मेदारों को, कि सजा दिलाने की मांग


रायपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की तरफ अपना कदम आगे बढ़ा दिया है और अवैध शराब के कारोबार पर कठोरता से अंकुश लगाई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में शीघ्र शराब बंदी के पक्ष में जन-जागरण करके आम सहमति से नशा पान की कुरीति को समाप्त करने की योजना बनाई जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में तत्कालीन सरकार खुद शराब की दुकानें संचालित करती रही लेकिन शराबबंदी की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की, उसी तरह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बीते दिनों हुए जहरीली शराब से अनेक मौतों के बाद भी शराबबंदी को लेकर गंभीर नहीं है। भाजपा सरकारों की घोर लापरवाही से जहरीली शराब के कारण जिस तरह से 100 से अधिक लोगों की मौतें हुई है, उससे यही लगता है कि भाजपा की सरकारों को शराब की सामाजिक बुराइयों से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा शासित राज्यों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है और प्रशासन की शह पर यह गोरख धंधा फल-फूल रहा है, लोग बेमौत मारे जा रहे हैं, इससे तो यही प्रमाणित होता है। अब योगी सरकार मौत के तांडव पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इसमें साजिश तलाश कर रही है। लेकिन शराब से समाज को निजात दिलाने को लेकर कोई कारगर एवं ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि भाजपा शासित राज्य उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में सरकार की घोर लापरवाही के कारण सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। क्या इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है? कांग्रेस पार्टी ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया और  ौत पर दुख जताते हुए मांग की, कि पीड़ितों और मृतकों के परिवारों को शीघ्र पर्याप्त मुआवजा राशि सुनिश्चित कर, प्रदान की जाये और इस कांड में संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *