November 23, 2024

इंजीनियरिंग छात्रों के स्टेट लेवल केंपस प्लेसमेंट के कार्यक्रम में पहुंचे छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे

0

रायपुर,जिला रोजगार कार्यालय व यूथ कनेक्ट के द्वारा छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए राज्य स्तरीय केंपस प्लेसमेंट का आयोजन रायपुर के जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में किया गया इस दौरान संपूर्ण छत्तीसगढ़ से लगभग 2500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया छत्तीसगढ़ में शासन के द्वारा पहली बार इस तरह का केंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम को कराने में यूथ कनेक्ट ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे भारत से बहुत सी कंपनियों को छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया इस कार्यक्रम में प्रमुख

सचिव रेनू पिल्लई जी भी उपस्थित रही इनके अलावा संचालक विवेक आचार्य कर्नल राजन तौसीफ शेख यूथ कनेक्ट के प्रेसिडेंट सौरभ द्विवेदी एवं रोजगार कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे इस दौरान छात्रों को करियर गाइडेंस भी दिया गया सभी आगंतुकों ने छात्रों को कैसे कैरियर में आगे बढ़ा जाए इस विषय पर जानकारी दें कुछ लोगों ने तकनीकी ज्ञान पर अपनी जानकारी दी और कुछ लोगों ने व्यवहारिक ज्ञान पर जानकारी दी इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने अभिनेता अखिलेश पांडे भी पहुंचे और उन्होंने इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अहम बताया और साथ ही कहा कि शासन के द्वारा यह बहुत अच्छी पहल की गई है जिसका कि लाभ छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं को मिलेगा संचालक विवेक आचार्य ने छात्रों को बताया कि कैसे वह अपने आप को अपडेट रखें और हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करें प्रमुख सचिव रेनू पिल्लई नेभी छात्रों को लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया कर्नल राजन ने छात्रों को जीवन में कैसे आगे बढ़ा जाए और उसके लिए अपने आप को कैसे तैयार

किया जाए इस विषय पर जानकारी दी और छात्रों को काफी प्रेरित किया अहमदाबाद से आए तौसीफ शेख ने तकनीकी ज्ञान के बारे में बताया यूथ कनेक्ट के प्रेसिडेंट सौरभ द्विवेदी ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और साथ ही साथ उन्होंने छात्र छात्राओं को कैसे जॉब मिले इस विषय में बताया और साथ ही कहा कि आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन किए जाएंगे उनकी यूथ कनेक्ट की टीम लगातार प्रयासरत है कि कैसे युवाओं को सही मंच प्रदान किया जाए जिससे कि वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *