November 23, 2024

60 लड़कियों को छुड़ाने वाली बस्तर की बेटी राजेश्वरी सलाम को मिला सम्मान,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधासभा में दी शासकीय नौकरी ।

0

 

रायपुर। विधानसभा ऑडिटोरियम में आयोजित एक पुस्तक के विमोचन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बड़ी घोषणा की है। मानव तस्करी विषय पर संबंधित एक पुस्तक विमोचन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बस्तर की बेटी को सरकारी नौकरी देने की अहम घोषणा की है।


विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजेश्वरी को भले ही चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दे रहे हैं लेकिन उनसे और भी आवश्यक अन्य कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मानव तस्करी पर हो रहे अत्याचार को लेकर कड़ा कानून बनाया जाएगा।


दरअसल बस्तर की बेटी राजेश्वरी सलाम का 2012 में मानव तस्करों ने अपने चंगुल में फंसा कर सेलम स्थित एक फैक्ट्री में जाकर बेच दिया था जिसके बाद बस्तर की बेटी राजेश्वरी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वह उनके चंगुल से बाहर निकली और ना सिर्फ खुद छूट कर आई बल्कि अपने साथ साथ अनेक लड़कियों को छुड़ाने में कामयाब रही। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय और कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *