November 23, 2024

लोकसभा चुनाव में चौथे स्तंभ पर हमला करने वालो भाजपाइयों को बख्शेंगे नही।पप्पू बंजारे

0

रायपुर ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा,  बीजेपी रायपुर के एकात्म-परिसर में भाजपाइयों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप की घटना को कवर करने गए हमारे पत्रकार साथी सुमन पाण्डेय एवं महिला पत्रकार के साथ भाजपाइयों ने जो धक्का-मुक्की सहित मारपीट करते हुए उक्त घटना की रिकॉर्डिंग को डिलीट करने की घटना की है जितनी भी निंदा किया जाय कम है उसकी हम निंदा करते हैं प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने कहा भाजपाइयों
पत्रकार पर हमला करने वालों शर्म करो।छत्तीसगढ़ में रमन के दमन से हुए दफन हो गया हैअनुशासित होने का दंभ भरने वाले भाजपैया हमलावर अब शर्म करो और मक्कारी छोड़ दो।*पत्रकारों के साथ हो रही ज्यादती और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  लागू करने वाले है प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता सत्ता हासिल न कर पाने के कारण इस तरह बौखला गये है कि वे अपराधी की तरह हर किसी को देखते हुए उन पर हमला करने के लिए आमदा हुए बैठे हैं। श्री बंजारे ने मीडिया बंधुओ से निवेदन करते हुए कहा है कि जब तक भाजपा सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी नही मांगी जाती है, तब तक पूरे प्रदेश में भाजपा के किसी भी कार्यक्रम के कवरेज नही करे जब ये हाथ मारपीट के लिए उठ सकते हैं तब उन हाथों में जनता क्या खाख सुरक्षित रहेगी…जंग जुबानी होनी चाहिए क्योंकि वे पत्रकार हैं कोई गुंडे नही..उनके पास हथियार नही होते, होते हैं तो सिर्फ कलम.. जिनसे वे क्रांति करते भी है और समय आने पर करवाते भी हैं.पत्रकार साथी शांत है इसका मतलब ये नही की पत्रकार बिरादरी गूंगी है.. थप्पड़ का जवाब बखूबी थप्पड़ से दे सकते है लेकिन उनमें यही फर्क है कि, वह खामोश हो वक्त का इंतजार करते रहते हैं..लेकिन कुछ लोग इसे कमजोरी समझ कर प्रहार पर प्रहार करते रहते हैं.. श्री बंजारे ने कहा कि जनता भाजपाइयों की इस बेहद शर्म करने वाली घटना को देख रही है वो आने वाले लोकसभा चुनाव में चौथे स्तंभ पर हमला करने वालो भाजपाइयों को बख्शेंगे नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *