राष्ट्र-पिता” का अपमान करने वालों पर दर्ज हो , “राष्ट्र-द्रोह” का मामला – भगवानू
मुंह में राम, बगल में छुरी” को चरितार्थ करने वालों के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं
बापू के चित्र पर गोली दागने की घटना की जनता कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
*रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 3 फरवरी 2019। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने भारतीय आजादी के आंदोलन के महानायक, राष्ट्र-पिता महात्मा गांधी के चित्र पर यूपी में हिंदू महासभा की एक महिला नेत्री के द्वारा गोली दागने की घटना की कड़ी निंदा की है और इस घटना को अंजाम देने वालों पर राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज करने देश के प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी से मांग की है। नायक ने कहा भाजपा राज में देश भर में असामजिक तत्वों के द्वारा हिंसा फैलाया जा रहा है। देश के दो महानायक गांधी और अंबेडकर की प्रतिमा और चित्र को क्षति पहुंचाकर अपना संविधान विरोधी चरित्र का उजागर कर रहे है, “मुंह राम बगल में छुरी” के कहावत को चरितार्थ कर रहे है ऐसे कृत्य और लोगों के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। नायक ने कहा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने सैकड़ों वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी से हम भारतीयों को आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई, अंग्रेजों के आधुनिक हत्यारों और हिंसा नीति के सामने अहिंसा रूपी हथियार से भारत को आजाद कर देश और दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाया, जो सिर्फ इतिहास के पन्नो तक सीमित अतीत नहीं बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिए भविष्य है। ऐसे विश्वनायक, अहिंसा के पुजारी के तैल चित्र पर गोली चलाने के बजाय श्रद्धा के फूल चढ़ाना चाहिए और धन्यवाद देना चाहिए जिनकी बदौलत गुलामी मुक्त आजादी की खुली सांसे ले रहे है।*