शहर में लूट डकैती की बढ़ती घटना चिंताजनक – कन्हैया
कारोबारियों पर लगातार निशाना दुर्भाग्यनक
कन्हैया ने गोली कांड के शिकार कारोबारी परिवार से की मुलाकात
रायपुर । चंगोरा भाठा के सराफा कारोबारी से लूट और गोली कांड के बाद उसी रात टिकरापारा के भरे चौराहे में सराफा दुकान में चोरी की घटना अपराधियों के निरंकुश होने का प्रमाण है । पुलिस प्रशासन को कड़ा रुख अपना कर शहर को अपराध मुक्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए ।
रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कन्हैया अग्रवाल ने उक्तशय बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी में कारोबारियों पर पिछले वर्षो में गोलीकांड सहित लगातार कई हमले हुए उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ अपराधियों ने घटना को फिर अंजाम दिया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी को अपराध और अपराधियों से मुक्त कराने पुलिस कड़ी कार्रवाई करें । गोलीकांड का शिकार साईनाथ ज्वेलर्स के संचालक श्री जसराज सोनी के परिजनों से अस्पताल जाकर कुशल से जानते हुए श्री अग्रवाल ने परिवार को आश्वस्त किया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और जसराज सोनी के पुत्र मोहित सोनी के द्वारा लुटेरों से किए गए संघर्ष के लिए उनकी बहादुरी की हौसला अफजाई की । उन्होंने मौके पर जाकर व्यापारियों से भी मुलाकात की और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से चर्चा कर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने चर्चा की ।