कलेक्टर व विधायक ने लिया मुख्यमंत्री आगमन हेतु कार्यस्थल का जायज़ा..
ज़िला प्रशासन को व्यवस्थाए सुनिश्चित करने का दिया निर्देश..
चिरमिरी – कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा व मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ.विनय जायसवाल ने साथ संयुक्त रूप से शुक्रवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के डोमनहिल फ़ुटबाल ग्राउंड पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रथम नगर आगमन पर कार्यस्थल का जायजा लिया। औऱ मंच, पंडाल, हेलीपेड, पार्किंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री के आगमन को गंभीरता से लेेते हुए सभी तैयारियां को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
विदित हो कि आगामी 6 फरवरी को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का चिरमिरी प्रथम आगमन हो रहा है, मुख्यमंत्री 11 बजे हेलीकॉप्टर से फ़ुटबाल ग्राउंड में पहुँचकर किसान एवं मजदूर आभार सम्मेलन में आमसभा को संबोधित करेंगे। वही ज़िले में लगभग 50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही श्रमिकों का सम्मान भी होगा।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, खडगवां के एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत बैकुण्ठपुर एसडीएम श्री पी.व्ही.खेस, सीएसपी श्री कर्ण कुमार उइके, एसईसीएल क्षेत्र का महाप्रबंधक के.सामल एवं कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष शुभाष कश्यप, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शोएब अख्तर, ज़िला कांग्रेस कॉमेंटी के प्रवक्ता प्रमोद सिंह, शिवांश जैन, सहित अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।