पांच नशेड़ियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
बैकुंठपुर,कोरिया पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। पुलिस को अक्सर यह शिकायत मिलती थी कि शहर के प्रमुख स्थलों और सुनसान इलाके में नशेड़ियों की ओर से नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है। शिकायत पर एडिशनल एसपी निवेदिता पाल के नेतृत्व में दबिश देकर नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला के निर्देश पर खुद एडिशनल एसपी निवेदिता पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की रात शहर के प्रमुख स्थलों, पार्क के आसपास, प्रेमबाग, प्रतीक्षा बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, नगर कांप्लेक्स, पुराना नगर पालिका कार्यालय, जिम के ऊपर, चौपाटी स्थल, रामानुज हाई स्कूल ग्राउंड, रामपुर रेस्क्यू ,पैलेस के पीछे, महल पारा अग्रवाल सिटी के पास, बाई सागर, कालेज मैदान, कलेक्ट्रेट रोड सहित कई जगहों पर पुलिस ने दबिश दी।
इस दौरान 5 लोगों को अलग-अलग जगह शराब पीते गिरफ्तार कर 151 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। एडिशनल एसपी निवेदिता पाल शर्मा अपनी टीम प्रधान आरक्षक संतोष सिंह तालिब शेख, नवीन साहू, आरक्षक दीपक पांडेय, अमित त्रिपाठी, रमेश पांडेय, सजल जायसवाल, संदीप साय के साथ खुद देर रात तक सर्चिंग करती रही।
इस दौरान एडिशनल एसपी निवेदिता पाल शर्मा ने बताया कि नशेड़ीयों के खिलाफ लगातार एक सप्ताह तक इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी । जहां भी सार्वजनिक स्थलों पर नशेड़ीयों को नशे का सेवन करते पाया जाएगा। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।