November 23, 2024

साहस और बहादुरी का दूसरा नाम प्रमिला सिंह राजपुत !

0

रायपुर — विद्या नगर निवासी श्रीमती प्रमिला सिंह राजपूत पति परमानंद सिंह राजपूत को उनके बहादुरी और साहस के लिए पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने अटल नगर पुलिस मुख्यालय में प्रशंसा पत्र और 10 हजार रुपये देकर साहसिक कार्य की प्रशंसा की और कहा कि देश की महिलाओं के साथ – साथ प्रदेश की महिलाओं के लिए श्रीमती प्रमिला राजपूत एक रोल मॉडल है , अन्याय के प्रति महिलाओं को आगे आना चाहिए । हमारा पूरा पुलिस महकमा इस साहस की प्रशंसा करता है ।
आपको बता दे कि विद्या नगर में दिनांक 26 जुलाई 2018 को सुबह 5 . 15 बजे प्रमिला सिंह राजपूत घर के पास शिव मंदिर में पूजा करने गई थी । उसी समय पेशेवर लुटेरे मोहम्मद जुबेर ने उन पर हमला कर उनके गले से सोने का चैन छीनकर भागने लगा , लेकिन प्रमिला सिंह ने अपने जान की परवाह किये बिना साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए , उस लुटेरे को पकड़ लिया । सिर्फ पकड़ा ही नही बल्कि उस लूटेरे को पुलिस के हवाले भी करवाया । इस अदम्य साहस को देखते हुए , उत्साहवर्धन बनाये रखने के लिए पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ ने इनाम स्वरूप प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये देकर हौसला बढ़ाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *