मानस गान प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ , कुम्हारी नगर पालिका के विकास में कमी नहीं होगी:सी. एम. बघेल
रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आज नगर पालिका कुम्हारी में आयोजित दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र के तैलचित्र और पवित्र रामायण गं्रथ की पूजा अर्चना कर किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सामाजिक सद्भावना और धार्मिक आस्था को कायम रखने के इस पुनीत आयोजन के लिए नगरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने रामायण की पंक्तियां ’रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाय पर वचन न जाई’ को उद्धृत करते हुए कहा कि सरकार जन-घोषणा में जनता से किए सभी वायदों को क्रमशः पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में किए गए ऋण माफी की ऐतिहासिक निर्णय और 2500 रूपए प्रति क्विंटल की धान खरीदी का उल्लेख करते हुए अन्य निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने नगरवासियों के मांग पर कुम्हारी के प्राचीन गणेश मंदिर का जीर्णाेद्धार कराने का भरोसा दिलाया और कहा कि कुम्हारी के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पदाधिकारी, विभिन्न मानस मण्डली के सदस्य और मानस प्रेमी जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।