November 23, 2024

बारदाना घोटाले में शामिल विपणन अधिकारी और बारदाना व्यपारियो के खिलाफ जुर्म दर्ज करने जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने की शासन से माँग

0

रायपुर,रायगढ़ जिले में धान खरीदी हेतु भंडारित किये गए नये बारदानों को चोरी कर बेचेने के मामले में दोषी जिला विपणन अधिकारी को निलंबित कर इस चोरी ओर घोटाले में शामिल विपणन अधिकारी ओर बारदाना व्यपारियो के खिलाफ जुर्म दर्ज करने जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने एम.डी मार्कफेड ओर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर तत्काल कार्यवाही की मांग की
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने विगत सप्ताह रायगढ़ जिले के औरदा मार्कफेड के गोदाम से धान खरीदी

हेतु भंडारित किये गए नये बारदानों को जिला विपणन अधिकारी और गोदाम प्रभारी की मिलीभगत से चोरी कर खरसिया ओर जांजगीर के बारदाना व्यपारियो को बेचे जाने वाले घोटाले की घोर भर्त्सना करते हुए इस चोरी और घोटाले के मामले में शामिल जिन्हें विभाग द्वारा कार्यवाही की खानापूर्ति के नाम पर अटैच किया गया गया है तत्कालीन जिला विपणन अधिकारी एस.के गुप्ता, गोदाम प्रभारी ओर चोरी का बारदाना खरीदने वाले खरसिया के कालू अग्रवाल और जांजगीर के बारदाना व्यापारी नटवर अग्रवाल के खिलाफ चोरी का शासकीय बारदाना बेचने ओर खरीदने के आरोप में अमानत में खयानत के तहत जुर्म दर्ज करते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रबन्ध संचालक मार्कफेड, कलेक्टर रायगढ़, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ओर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को शिकायत प्रस्तुत की है.
जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि जिला विपणन अधिकारी और गोदाम प्रभारी रायगढ़ की खरसिया ओर जांजगीर के बारदाना व्यापारियों के साथ मिलीभगत से विगत 4 माह में लगभग 20 हज़ार नए बारदानों को चोरी कर इन व्यपारियो को कौड़ियों के दाम पर बेचा

गया है जिससे शासन को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है लेकिन विभाग कार्यवाही के नाम पर मात्र डीएमओ को अटैच कर मामले की लीपापोती में लगा हुआ है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है, नितिन भंसाली ने शासन से इस मामले में तत्काल जिला विपणन अधिकारी, गोदाम प्रभारी ओर चोरी का शासकीय बारदाना खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण को पुलिस को सौपते हुए इनके खिलाफ जुर्म दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के साथ ही रायगढ़ के गोदामो में धान खरीदी हेतु विगत 8 माह में भंडारित ओर आवक जावक किये गए बारदानों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किये जाने की मांग की है. तत्काल मांग नही माने जाने पर नितिन भंसाली ने इस घोटाले के खिलाफ किसानों के हित में जनांदोलन की चेतावनी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *