November 23, 2024

प्रदेश सरकार की नैतिक शिकस्त: सुंदरानी

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी द्वारा आहूत बैठक का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य में अब ‘वैध‘ डीजीपी की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली और नीयत पर सवाल उठाए थे।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद कायदों को ताक पर रखकर सस्ते राजनीतिक निर्णय लिए, उनकी कलई अब खुल रही है। डीजीपी स्तर के अधिकारी को भी पटवारी की तरह हांककर प्रदेश सरकार अपने राजनीतिक प्रतिशोध की दिशा में बढ़ रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस मामले में पांच राज्यों की याचिका खारिज करने के बाद प्रदेश सरकार को अपने निर्णय पर नए सिरे से काम करने के लिए बाध्य किया था। श्रीचंद ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने मनमाने फैसलों और राजनीतिक आचरण से संघीय गणतंत्र की मूल भावना को ही छेड़ने में लगे थे। ऐसे में यूपीएससी ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर जो बैठक बुलाई है, वह संघीय ढांचे को मजबूती प्रदान करेगी और राज्य सरकार को असंवैधानिक काम करने से रोकेगी। यूपीएससी की बैठक को लेकर यह कहना कि मुख्यमंत्री की पहल पर यह बैठक हो रही है, यह भी कांग्रेस का राजनीतिक हथकंडा भर है। दरअसल यह प्रदेश सरकार की करारी नैतिक शिकस्त है और अब कांग्रेसी ‘फिसल पड़े तो हर गंगे‘ की तर्ज पर शोर मचाने पर आमादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *