November 23, 2024

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में मदद के लिए आगे आने का अव्हान -गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

0

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए गृहमंत्री

बेमेतरा प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक-निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज रविवार को दोपहर जिला बेमेतरा के सिंघौरी वार्ड में नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होकर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला साहू संघ बेमेतरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिला सहित मुंगेली एवं कवर्धा जिले के भी सामाजिक बंधु शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में यह समाज बहुसंख्यक है। इस समाज का संगठन काफी पुराना है। जो भी सामाजिक नियमावली बनाते हैं उसे लागू भी होना चाहिए। वर्तमान समय के हिसाब से समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा। रूढ़ीवादी परंपरा को तोड़ना होगा। महिला संगठन को भी मजबूत बनाना होगा। उन्होेंने समाज की एकता एवं संगठन की मजबूती के लिए लोगों को आगे आने का आव्हान किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में मदद के लिए एक फण्ड बनाना चाहिए। जिला साहू संघ बेमेतरा यदि आगे आता है तो वे 50 हजार रूपये देने के लिए सहमत हैं। भिलाई में इस तरह का फण्ड बनाया गया है और गृह मंत्री ने इस फण्ड में 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। उन्होंने कहा कि इस फण्ड का नाम कर्मा कोठी या कुछ और नाम से रखा जा सकता है। गृह मंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले उनको यह खबर पढ़ने को मिली कि साहू समाज की लड़की फीस नही पटाने के कारण वह अपनी आगे की पढ़ाई छोंड़ना चाहती है। इस खबर ने उन्हे झकझोर कर रख दिया। श्री साहू ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज प्रमुखों को आगे आने का अव्हान किया। सरकार द्वारा भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना लागू कर बेटियों की पढ़ाई-लिखाई के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। गृह मंत्री ने साहू स्मारिका का विमोचन भी किया।

कैबिनेट मंत्री श्री साहू ने कहा कि समाज के युवाओं को अपनी मेहनत एवं लगन से पीएससी एवं यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित करनी चाहिए। समाज की बेटियों को भी पीएससी परीक्षा की ओर रूझान आकर्षित करना चाहिए। इसके अलावा समाज के युवाओं को छोटे-मोटे व्यवसाय को भी बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने समाज के अधिकारियो/कर्मचारियों से अपील की कि वे जिस जिस विभाग में कार्यरत हैं सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमो का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। गृह मंत्री ने कहा कि वे धमधा-बेमेतरा के विधायक भी रहे हैं इस कारण यहां के लोगों से उनका भावनात्मक लगाव भी है। लोकसभा सांसद के नाते वे समय-समय पर बेमेतरा जिले का दौरा कर आम लोगों से मिलते भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अब भी बेमेतरा जिले के लोगों की सेवा में हमेंशा तत्पर रहेंगे। जिला साहू संघ के अध्यक्ष  रामकुमार साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए समारोह मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता साहू, जि.पं. सदस्य बिसौहाराम साहू, पूर्व जि.पं. सदस्य श्रीमति ललिता साहू, ज्ञानेश्वर साहू (मुंगेली), शत्रुहन साहू, विनोद साहू, इतवारी साहू, श्रीमति लक्ष्मी साहू, सुषमा साहू सहित गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *