November 23, 2024

गुणवता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों के लिये नितान्त आवश्यक-  टी0एस0 सिंहदेव

0

हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलफिली में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

सूरजपुर ,छ0ग0 शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी व 20 सूत्रीय कार्यक्रम वाणिज्यिक कर (जी0एस0टी0) मंत्री  टी0एस0 सिंहदेव के मुख्य अतिथि में एवं स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण व सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ0 प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सिलफिली के हायर सेकेण्डरी स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक तथा बौधिक गतिविधियो विजेताओं, राज्य स्तरीय अन्तर विद्यालय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यो, विगत वर्ष में अपने कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न श्रेणियों कि अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  टी0एस0 सिंहदेव ने सबसे पहले चुनाव में सहयोग के लिये आभार वक्त किया इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रतियोगिता दूसरे से नहीं अपितु स्वंय से होती है। उन्होने बताया कि अपनी पहचान बनाने वास्तिकता से आगे बढ़ने हेतु क्षमता का उपयोग करना उन्नत लक्ष्य को प्राप्त करना ही वास्तविक प्रतियोगिता है। उन्होने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए, उनके प्रदर्शन की सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री सिंह देव ने बताया कि शासकीय और अशासकीय स्कूलों में प्रतिस्पर्धा चल रही है। हम लोग अपनी संस्था को बेहतर बनाने गुणवता युक्त शिक्षा देकर स्थिति को सुधारना है। शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी है अतिशेष शिक्षको में से जिनमें महिलाओं, दिव्यागों, पति-पत्नि के आधार पर पदस्थापना की जायेगी जिससे शिक्षा सभी स्कूलों में व्यस्थित ढंग से हो सके। आज कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी टी0एस0 सिंहदेव ने डिजिटल स्मार्ट कक्षा की शुरूवात की है। कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री डॉ0 प्रेम साय सिंह ने समबोधित करते हुए बाताया कि 30 वर्ष पहले विधायक था उस वक्त मैंने इस विद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाया था अब पेड़ बहुत बड़े हो गये है। उन्होने प्रतिभागी, समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हो रहा है। सभी प्रति भागी छात्र-छात्राओ स्टाफ जनप्रतिनिधि को बधाई एवं शुभ कामनाएॅं दी श्री राजवाड़े ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे स्वास्थ्य मंत्री टी0एस0 सिंहदेव का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहेगा। जिले में अब शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में विकास होगा।

इस अवसर पर मंत्री द्वय  टी0एस0 सिंहदेव एवं डॉ0 प्रेमसाय के आगमन पर जगह जगह मोटरसायकिल रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लुण्ड्रा एवं कॉपरेटिव्ह बैंक के अध्यक्ष रामदेवराम, पूर्व विधायक भटगांव श्रीमती रजनी त्रिपाठी,  विंकी बाबा,  शैलेश,  भुवन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर सजींव कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एस0पी0 वैश्य, जनपद पचंायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी  राजेश कुमार सिंह, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक  सुदर्शन अग्रवाल, साक्षर भारत के परियोजना अधिकारी  के0पी0 दीक्षित, आरएमएसए के परियोजना अधिकारी  अजय मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी  दिनेश कश्यप सहित जिला स्तर और जनपद स्तर के अधिकारी/कर्मचारी छात्र छात्राएॅं, शिक्षक शिक्षिकायें और अभिभावक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरूवात में प्रभारी प्रचार्य  नवीन जायसवाल द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक  शिव कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *