November 24, 2024

पदोन्नत्ति सहित अन्य मांगों को लेकर छ0 ग0 पंचायत /नगरीय निकाय संघ कलेक्टर से मिला ।

0

जोगी एक्सप्रेस

ब्यूरो अजय तिवारी  

सूरजपुर/भटगांव छ0 ग0 पंचायत /नगरीय निकाय संघ के प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर सूरजपुर के सी देव सेनापती से मिला एवं सहायक शिक्षक पंचायत को शिक्षक पंचायत एवं ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नत्ति करने ,सी पी एफ कटौती की राशि खाते में जमा करने ,कार्योत्तर अनुमति प्रदान करने ,बिकास खण्डों में सहायक शिक्षक पंचायत का लम्बित समय मान वेतन , पुनरीक्षित वेतन मान प्रदाय करने ,सेवा पुस्तिका नियमित संधारित करने वावत संकुल स्तर पर कैम्प लगाने इत्यादि मांगों पर विस्तार से चर्चा किया गया ,।जिसपे सुरजपूर कलेक्टर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।इसके बाद प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत में शिक्षा शाखा के ए पि ओ जायसी से मिलकर मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया इन्होंने रिक्त पद उपलब्ध होते ही पदोन्नत्ति देने की बात कही एवं शेष मांगो को मुख्य कार्य पालन अधिकारी को अवगत कराने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह से भी  मिला एवं पदोन्नत्ति हेतु रिक्त पद जिला पंचायत को देने की मांग की गई जिससे सहायक शिक्षक पंचायत का पदोंन्नति हो सकें ,जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र लिखकर शासन से रिक्त पद प्रदाय करने की अनुमति मांगने की बात कही प्रतिनिधि मंडल ने बिकास खण्ड में अमले की कमी के कारण सेवा पुस्तिका सहित देयकों के भुगतान में हो रहे बिलम्ब की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी करने की बात कही गई , प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विकास खण्डों में समयमान वेतन एवं पुनरीक्षित वेतन मान के आदेश लम्बे समय से लम्बित है जिससे आर्थिक नुकसान सहायक शिक्षक पंचायत को उठाना पड़ रहा है जिला अधिकारियों द्वारा शीघ्र दिलाने का आस्वासन दिया गया ।प्रतिनिधि मंडल में रंजय सिंह , राज कुमार गर्ग , अनुज राजवाड़े ,टेक राम ,मुन्ना राजवाड़े , रामेश्वर प्रसाद , अनिल सिंह ,रवि जायसवाल इत्यादि उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *