November 23, 2024

5वी और 8वी को फिर से बोर्ड परीक्षा में शामिल कराने के साथ छ0ग0शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को रखा शिक्षा सचिव के सम्मुख।

0

रायपुर,छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और राज्यसभा के संशोधित बिल पारित होने के उपरांत चालू सत्र 2018-19 में कक्षा 5वीं और 8वी की बोर्ड परीक्षा को पुनः आयोजित कराने की माँग स्कूल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी से किया है।
उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजानन तिवारी ने दी।और आगे जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को अनिल शुक्ला ने मंगलम महानदी भवन में स्कूल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी से मुलाकात कर 5वी और 8वी के बोर्ड परीक्षा के पुनः संचालन की मांग की।उल्लेखनीय तथ्य यह है कि यहीं माँग छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस अपने प्रांतीय सम्मेलन

2014 और 2016 में बोर्ड परीक्षा कराने की माँग की थी।
इसके साथ ही टी एवं ई0संवर्ग के प्राचार्यों की पदोन्नति प्रक्रिया मार्च के पहले पूर्ण करने,संभागीय संयुक्त संचालक के अधिकारों का प्रत्यायोजन करने,शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र संख्या के आधार पर शाला अनुदान एवं परीक्षा निधि का आगामी बजट में प्रावधान करने की मांग अनिल शुक्ला ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *