इंदिरा बैंक घोटाले की जांच कराने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुँचे कन्हैया अग्रवाल अपने साथियों के साथ
नारको टेस्ट की सीडी आज तक न्यायालय नहीं पहुंची
रायपुर । इंदिरा बैंक संघर्ष समिति ने इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैंक घोटाले की जांच हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से निवेदन कर ज्ञापन सौंपा । श्री बघेल ने आश्वस्त किया कि खातेदारों को न्याय मिलेगा ।।
इंदिरा बैंक संघर्ष समिति के कन्हैया अग्रवाल ,सुरेश जैन, शैलेश श्रीवास्तव ,शंकर सोनकर और पुरुषोत्तम शर्मा (पोशी) ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा बैंक घोटाले को तत्कालीन भाजपा सरकार और सहकारिता के अफसरों ने मिलकर संरक्षण दिया जिसके कारण ना ही घोटालेबाज चिन्हित हुए ना ही किसी घोटाले बाज को सजा मिली । उन्होंने कहा कि बैंक बंद होने की स्थिति में नहीं था परंतु घोटाले से जुड़े आरोपियों को बचाने बैंक को दिवालिया घोषित किया गया जिसके कारण हजारों खातेदारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया । समिति ने बैंक घोटाले की नए सिरे से जांच हेतु कमेटी बनाने और बैंक के तत्कालीन मैनेजर उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करवाने आवश्यक कार्रवाई हेतु निवेदन किया ,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आश्वस्त किया कि खातेदारों के साथ न्याय होगा