माँ-पिता की सेवा नही की तो अपने बच्चों से भी न करना ज्यादा उम्मीद : बृजमोहन
रायपुर बुजुर्ग ही हमारी असली पूंजी है जिन्हें सहेज कर रखना चाहिए। उनके पास जो अनुभवों का खजाना है वह हमारे सुखी जीवन के लिए महवपूर्ण है। यह बात रायपुर दक्षिण के विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा आयोजित वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह के दौरान कही। यह समारोह महाराजा अग्रसेन कॉलेज समता कालोनी में आयोजित था।
इस अवसर पर उन्होंने साल श्रीफल प्रदान कर समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमे यह नहीं भूलना चाहिए कि जिन उंचाइयों पर आज हम खड़े हैं, समाज में प्रतिष्ठित जीवन जी रहे है और जो आदर सम्मान मिल रहा है यह सब हमारे बुजुर्गों के आशीर्वाद और उनके दिए संस्कारों के परिणाम स्वरूप है । इसलिए उनके प्रति सदैव सम्मान और प्रेम का भाव मन में रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे देश भारतवर्ष की पहचान यहाँ की पारिवारिक व्यवस्था है जहां बुजुर्गों का स्थान सर्वोपरि है। परिवार में एकता बनाये रखने में बड़ों की भूमिका अहम् रहती है।
बृजमोहन ने कहा कि हमने अपने माँ –पिताजी की सेवा अगर नही की है तो हम अपने बच्चों से अपने सुरक्षित भविष्य के लिए क्या उम्मीद लगा पाएंगे। साथ ही कहा कि माँ-बाप कठिन परिस्थितयों से जूझते हुए अपने बच्चों की परिवरिश करते है। जीवन भर बच्चों की खुशहाली के लिए ही परिश्रम करते है। कार्यक्रम में राजेश अग्रवाल,अमिताभ दुबे, नीला वाघरे,रुपाली दुबे,आँचल पंजवानी,शीतल उपाध्याय,श्रद्धा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शिखा गोलछा आदि उपस्थित थे।