November 23, 2024

जनता छत्तीसगढ़ राज्य की तरह ही देश से भाजपा की सरकार को करेगी बेदखल : असलम

0

रायपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है, कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों तक शासन किया तथा देश में भारतीय जनता पार्टी लगभग 5 वर्षों से सत्ता का सुख भोग रही है। बीजेपी के कुशासन से तंग आकर तथा जनता से किए वादों – आश्वासनों को पूर्ण नहीं करने के कारण जनता ने इन्हें छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों से बेदखल कर दिया है तथा देश से भी पूरी तरह से इन्हें खारिज करने का जनता मन बना चुकी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को शासन में आए अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ है, किंतु भाजपा की राज्य इकाई इस तरह का सवाल खड़ा कर रही है जैसा कि जनता की सेवा किए बिना तथा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी करते हुए सत्ता में कुंडली मारकर बने रहने का एकाधिकार स्थाई रूप से उन्हें मिला हुआ था। सत्ता गंवाने की हताशा में भाजपा कांग्रेस के घोषणापत्र के अमल पर सवाल खड़ा कर रही हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि धैर्य खो चुकी भाजपा को मालूम होना चाहिए कि जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जिन मुद्दों – वादों को लागू करने का उल्लेख किया है, उसे सरकार अवश्य समयबद्ध तरीके से बिंदुवार पूर्ण करेगी। इस दिशा में सरकार दृढ़ता से कदम उठा भी चुकी है। जिन वादों को चुनाव के समय 10 दिनों में पूरा किए जाने का वचन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिया था, उसे तो सरकार गठन होने के 1 घंटे के भीतर ही भूपेश बघेल की सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। किसानों के ऋण माफ करने के अतिरिक्त धान का समर्थन मूल्य 2500 रू. प्रति क्विंटल, तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 रू. प्रति मानक बोरा, टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित 1784 हेक्टेयर भूमि वापस करने का निर्णय, झीरम घाटी घटना की जांच तथा 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा लिए गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि भाजपा अपने किए वादों को तो पूरा नहीं कर पायी फलस्वरूप जनता ने उन्हें खारिज कर दिया। किंतु वे अपनी नाकामियों पर पर्दा डालकर और कांग्रेस के वादों को याद दिलाकर एक बार फिर से जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश करना चाहती है। लेकिन जनता को याद है कि भाजपा की सरकार में किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों को धोखे में रखकर उनके साथ नाइंसाफी की गई थी। यही वजह है कि आज भाजपा सीमित सदस्यों के साथ विपक्ष में बैठी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि भाजपा की केंद्र की सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। 15 लाख रुपए प्रत्येक परिवार के खाते में डालने का धोखा दिया है, विदेशों से कालाधन लाने की बात कही थी, जो अब तक नहीं आया है। पवित्र मां गंगा की सफाई का वचन दिया था, 100 स्मार्ट शहर बनाने, बुलेट ट्रेन चलाने, महंगाई कम करने, महिलाओं की सुरक्षा, गौ-रक्षा, सीमा में शांति, जवानों के एक सिर के बदले 10 सिर लाने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया है। देश में तीन लाख करोड़ का नुकसान नोटबंदी से हो गया। 24 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी है जिसको भरने का काम नहीं किया गया। इसी तरह हर मोर्चे पर भाजपा की सरकार देश और राज्य में विफल हो गई है। केवल समाज को बांटने का काम इस सरकार द्वारा किया जा रहा है। अब जनता भाजपा के जाल में नहीं फंसने वाली है, ना ही अब लुभावने वादों से काम चलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *