December 14, 2025

शिक्षक कांग्रेस जिला ईकाई कोरिया द्वारा नववर्ष शिक्षक मिलन समारोह का हुआ आयोजन

0
IMG-20190113-WA0030

कोरिया,आज छत्तीसगढ शिक्षक कांग्रेस जिला ईकाई कोरिया द्वारा नववर्ष शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के अलावा विद्या मितान शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।तथा दोनो के सहयोग से नववर्ष शिक्षक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।
प्रांतीय इकाई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की नववर्ष शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला महलपारा बैकुंठपुर में मुख्य अतिथि चंद्रिका प्रसाद दुबे और विशिष्ट अतिथि विनय मोहन भट्ट एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छ0ग0 शिक्षक कांग्रेस गजानन तिवारी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


गजानन तिवारी जी ने कार्यक्रम में विद्या मितान संघ के आग्रह पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अनुमति देकर हर संभव मदद का वादा किया।कार्यक्रम में विद्या मितान संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती रानी युषमा और उनकी टीम ने चंद्रिका दुबे और गजानन तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम चूंकि मिलन समारोह का था, चर्चा के बाद जिलाध्यक्ष श्रीमती युषमा ने अपनी बात रखते हुए सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ शिक्षक काँग्रेस को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जिस तरह से हमारे साथ आपने दिया है हम भावविभोर हैं।आगे भी सहयोग का निवेदन किया।उन्होंने आगे कहा कि अनिल शुक्ला प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ ,कोरिया से चंद्रिका दुबे और गजानन तिवारी हमारे लिए मसीहा बन कर आगे आये हैं।इस तरह से ही अन्य संघ भी हमारे मांग का समर्थन कर दिए तो राज्य परिदृश्य में हमें और हमारी मांगों को बल मिलेगा।हम भी प्रयास करेंगे कि विभिन्न संघों से समर्थन की मुहिम चलाएंगे।
कार्यक्रम में विद्या मितानों के लिए सभी उपस्थित शिक्षक कांग्रेस के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में गजानन तिवारी ने प्रस्तावित जिला स्तर पर नये सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षामंत्री आदि के सम्मान समारोह कार्यक्रम,जो कि शालेय शिक्षाकर्मी के साथ संयुक्त तत्वाधान में होना है,उसमें विद्या मितान संघ को सम्मिलित होने की अनुमति दी है,जिससे विद्या मितान संघ प्रफुल्लित है,इस अनुमति से उन्हें एक मंच मिल गया जहाँ से वे शिक्षामंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपनी गुहार लगा सकेंगे।आज विद्या मितान कल्याण संघ से जिलाध्यक्ष श्रीमती रानी युषमा के साथ मंजू डड़सेना, नेहा सिंह,कौशर परवीन,बनारसी यादव,सतीश साहू, विजय भोई,विजय अजगले,अभिषेक देवांगन,विकास कुमार,गोविंद शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed