यादगार पल होता है छात्र जीवन:मुख्यमंत्री बघेल
मुख्यमंत्री शामिल हुए छात्रावास दिवस कार्यक्रम में
रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यहां शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय परिसर में स्थित शहीद मेजर यशवंत गोरे छात्रावास में आयोजित छात्रावास दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छात्रों को छात्रावास दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रावास दिवस का उत्साह छात्रों में आज भी वैसा ही है जैसा पहले होता था। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए यादगार समय होता है, छात्र जीवन। छात्रावास में छात्रों के बीच आपसी भाईचारे का संबंध बनता है और अनुशासन का पाठ भी सीखने को मिलता है। वह जीवन भर काम आता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने छात्र जीवन और छात्रावास में बिताए गए अनेक यादगार पलों को साझा किया। श्री बघेल ने छात्रावासी होने के नाते छात्रावास दिवस पर आमंत्रित करने के लिए छात्रों को धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि छात्रावास और महाविद्यालय की जरूरत के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल भी अपने छात्र जीवन में इसी महाविद्यालय के छात्रावास क्रमांक तीन में छात्रावासी छात्र के रूप में रह चुके है। मुख्यमंत्री को छात्रों ने इस अवसर पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रायपुर नगर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय, नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के भट्ट और छात्रावासी छात्र उपस्थित थे।