भूपेश बघेल की सरकार तेजी से ले रही है जनहित में बड़े-बड़े निर्णय : मोहम्मद असलम
रायपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने हल जोतने-बैलगाड़ा हांकने और ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस को सत्ता की बागडोर सौंपी है, यही वजह है कि कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात तेजी से ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े निर्णय जनहित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की केबिनेट द्वारा लेने की कार्रवाई की जा रही है। सीएजी के खुलासे से भारतीय जनता पार्टी के बहुत से मामले भी उजागर हो रहे हैं, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भ्रष्टाचारऔर कमीशन खोरी के जिन आरोपों को कांग्रेस द्वारा भाजपा के शासनकाल में लगाया जाता था, उसमें सच्चाई थी। अब दोषियों पर जांच उपरांत कठोर कार्रवाई करने का कार्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ की जनता को लगने लगा है कि अब राज्य में गांव – गरीब और किसान की सरकार जनहित में भलाई के कार्यों को अंजाम दे रही है। कांग्रेस की सरकार आने के पश्चात छत्तीसगढ़ में बदले और बद नियति से कार्रवाई के दिन लग चुके हैं। अब केवल न्याय, सिद्धांत और इमानदारी के आधार पर ही प्रदेश में कार्य किया जाएगा। राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार व्यापक परिवर्तन लाएगी और प्रतिबद्धता के साथ बेखौफ होकर तीव्र गति से विकास कार्य किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि जन घोषणा पत्र में जिन जिन वादों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के समक्ष गई थी, उसका अक्षरशः पालन होगा। राहुल गांधी जी ने अपने उद्बोधन में जो भी वचन दिया है उसे प्राथमिकता से निर्णय लेकर कार्यों को पूर्ण करने हेतु गति दी जाएगी। कुछ वादों पर निर्णय लिया भी जा चुका है जबकि अन्य आश्वासनों को पूरा करने के लिए पार्टी संकल्पित है।