October 30, 2024

पी.आई.एस.एफ सदस्यों ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी जी के संदेश ओर विचारों से संबंधित पुस्तको का आम जनता के बीच किया वितरण

0

रायपुर ,पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चेयरमेन नितिन भंसाली के नेतृत्व में आज स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में फाउंडेशन के सदस्यों ने राजधानी के स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर आम जनता ओर युवाओ के बीच स्वामी विवेकानंद जी के संदेशों ओर विचारों से संबंधित पुस्तको का वितरण कर उनका जन्मदिवस मनाया. इस अवसर पर नितिन भंसाली के साथ प्रमुख रूप से अरुण छाबड़ा, धर्मेश कोटक, रंजीत अरोरा, हर्षवर्धन अग्रवाल, राहुल अरोरा, भरत ठक्कर आदि सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *