पोडी पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज़ में चार साल के सागर को चंद घंटो में माँ से मिलाया
जोगी एक्सप्रेस
ए.अशरफ़ी
कोरिया जिले के पोडी थाना अंतर्गत दर्रीटोला रेल्वे स्टेशन पर एक चार साल के बालक जिसका नाम सागर लावारिश हालत मे मिला जिसकी सूचना दीपक सिहं द्रारा पोडी थाने को दी गई ,जिस पर पोडी थाना प्रभारी आनंद सोनी व उनकी सहयोगी टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस स्थान पर पहुच कर बच्चे का पता लगाया ,अब समस्या आन खड़ी हुई की इस बच्चे को इसके अभिभावक से केसे मिलाया जाये ,बच्चा काफी डरा हुआ था और रो रहा था ,जिस पर बच्चे को प्यार दुलार करते हुए लोगो से पूछ ताछ जरी राखी गयी ,जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस को सफलता हाँथ लगी और बच्चे की माता थाने पोडी पहुचकर थाना प्रभारी से बच्चा खो जाने की बात कही ,जिस पर बच्चे को महिला से मिलाया गया ,समाचार , लिखे जाने तक बच्चा माँ के पास सुरछित था .थाना प्रभारी की इस सूझ बुझ की चर्चा आज नगर में काफी जोरो पर रही ,वही थाने के समस्त स्टाफ को समाज सेवी संस्थाओ द्वार बधाईयाँ दी गयी,जनता से रिश्ते का फर्ज पोडी पुलिस ने सच साबित कर दिखाया फिलहाल बच्चा माँ से मिलाने की खुशी में सभी पुलिस कर्मियों को अपने मासूम अंदाज़ में अपनी मुस्कान के साथ धन्यवाद देता हुआ अपनी माँ के साथ थाने से विदा हुआ