छात्रसंघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
रायपुर, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छात्रसंघ की ओर से पूर्व अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को सुधारने और पोर्टल को दुरुस्त करने की मांग की गई । ध्यान आकर्षित किया गया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में छात्रों को परेशानी आ रही है। किसी के फॉर्म जमा होने के बाद पेमेंट नहीं हो रहा है, तो कही पेमेंट होने के बाद भी फॉर्म जमा नहीं हो रहा है। लगातार पोर्टल का सर्वर डाउन चल रहा है ।
विवि परिसर में कैमरा लगाने की मांग विवि छात्रसंघ की ओर से पूर्व में किया गया था जिसे कार्यरूप देने पर कुलपति को छात्रसंघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान पूर्व विवि अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर ने बताया कि लगातार छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर कुलपति को ज्ञापन देकर व्यवस्था ठीक करने की मांग की गई है। कुलपति जी ने त्वरित निर्णय लेते हुए ऑनलाइन पोर्टल कंपनी के अधिकारी से बात कर व्यवस्था ठीक करने को कहा। विवि कैंपस में कैमरा लगाने की छात्रसंघ की मांग को सकरात्मक पहल बताते हुए इसी तरह आघे भी सकारात्मक सुझाव देते रहने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व विवि अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर, मैक कॉलेज छात्रनेता रामशंकर साहू, शुभम गुड, संभव तिवारी, मिलिंद ठाकुर, लक्ष्य राजपूत ,आयुष यादव उपस्तिथ थे ।