November 23, 2024

बूढ़ातालाब गार्डन की लीज समाप्त करने पर्यटन मंत्री को दिया ज्ञापन : कन्हैया

0

रायपुर । राजधानी ही नहीं प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर बूढ़ातालाब और बुढ़ागार्डन को पिछली सरकार की ओर से निजी हाथों में देने के लिए किए गए षड्यंत्र को रोकने और उसकी लीज को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर धरोहर को बचाने की मांग की है ।
अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर के इस गौरव को पूर्ववर्ती सरकार ने मुंबई की एक निजी कंपनी को 30 वर्ष के लिए बहुत ही मामूली दरों पर लीज में दे दिया है, जिसके कारण कंपनी ने तालाब और गार्डन के साथ ही दानी कन्या शाला डिग्री गर्ल्स कॉलेज मार्ग पर चौपाटी बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया है ।
उल्लेखनीय है कि दानी गर्ल्स स्कूल मार्ग में चौपाटी बनाए जाने का कई प्रयास असफल हो चुका है क्षेत्र की जनता कदापि लड़कियों के आवागमन के मार्ग में चौपाटी नहीं चाहती है इसलिए हर बार चौपाटी के निर्णय को वापस लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री से निवेदन किया कि बूढ़ा तालाब और गार्डन को बचाने के लिए उसके सौंदर्यीकरण और उन्नयन का कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से या अन्य किसी मद से किया जावे ताकि तालाब और गार्डन निजी हाथों में जाने से बच सकें साथ ही वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं भी विकसित करने की मांग मंत्री से की गई। मंत्री ताम्रध्वज साहू आश्वस्त किया कि अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में जानकारी लेंगे और इस धरोहर को बचाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में नागेंद्र वोरा, कोमल विश्वकर्मा, कल्याण साहू, धवल तिवारी शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *