November 23, 2024

राज्य के विकास में उद्योगों का भी महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री बघेल

0

मुख्यमंत्री ने कहा-प्रदेश की उद्योग नीति में कृषि आधारित उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों का अभिनन्दन

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – किसी भी देश अथवा राज्य के विकास में निश्चित रूप से उद्योगों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास होगा कि उद्योगपतियों और सरकार के बीच दूरी कम हो और प्रदेश के उद्योगों का अधिकतम लाभ प्रदेशवासियों को मिले। श्री बघेल आज रात यहां उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री बघेल ने कहा-राज्य सरकार अपनी नई उद्योग नीति में ऐसे प्रावधान करेगी जिससे कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिले, साथ ही प्रदेश में एक बेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण हो और उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा औद्योगिक वातावरण बने, जिससे अन्य प्रदेश के उद्यमी भी यहां उद्योग लगाने के लिए आएं। समारोह में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री बघेल सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा तथा रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे का भी अभिनन्दन किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग और महासचिव संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृषि आधारित उद्योगों को विशेष रूप से प्राथमिकता देगी। इसके साथ ही हमारी नई उद्योग नीति में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि प्रदेश में औद्योगिक विकास का एक बेहतर वातावरण बने। स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और अन्य प्रदेशों के उद्यमी भी यहां उद्योग लगाने के लिए आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *