मुख्यमंत्री को लोहण्डीगुड़ा के किसानों ने दिया धन्यवाद
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंगलवार को विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में विधायक दीपक बैज के नेतृत्व में लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के किसानों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने बस्तर जिले के लोहाण्डीगुड़ा में लगभग एक दशक पहले टाटा इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए तत्कालीन राज्य शासन की ओर से अधिग्रहित किसानों की निजी भूमि वापस करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ताकरागुडा ग्राम पंचायत के सरपंच किड़मुरा मांडवी ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि उनके परिवार के सात सदस्यों की लगभग 45 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी। वे लोग धान और चने की खेती करते थे। जमीन अधिग्रहित होने के बाद परिवार की आमदनी का प्रमुख जरिया छिन गया था। अब जमीन मिलने पर उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। उनकी ग्रामपंचायत के लगभग तीन सौ किसान लाभान्वित होंगे।
बुरंगपाल ग्राम पंचायत के सरपंच सुमारो कर्मा ने बताया कि लोहण्डीगुड़ा तहसील के 10 गांव छिंदगांव, कुम्हली, धुरागांव, बेलियापाल, बडानजी, दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर, सिरीसगुड़ा तथा तोकापाल तहसील के अन्तर्गत ग्राम ताकरागुड़ा के 1700 से अधिक लोगों की 17 सौ हेक्टेयर से अधिक भूमि ली गई थी। अब सरकार के फैसले इन किसानों में खुशी है। प्रतिनिधि मंडल में बस्तर जिला पंचायत की सदस्य रुकमणी कर्मा, नरेंद्र कर्मा, बचनू बोगामी और निरमो वेटटी भी शामिल थे।