December 14, 2025

सामाजिक समरसता कबीर पंथ की देन- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

0
ak71

पंथ श्री हुजुर उग्रनाम साहेब स्मृति संत समागम में शामिल हुए गृहमंत्री

बेमेतरा प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू कल रात बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम लोलेसरा में आयोजित पंथ श्री उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला में शामिल हुए। कबीर पंथ समाज द्वारा 06 जनवरी से 09 जनवरी तक चार दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। संत समागम के दूसरे दिन गृहमंत्री श्री साहू एवं कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन, जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे गृहमंत्री के साथ संत समागम में शामिल हुए। गृहमंत्री ने कहा कि सौभाग्यशाली है ग्राम लोलेसरा की धरती जहां संत समागम मेला का यह पांचवां साल है। बेमेतरा जिला धमधाराज एवं कबीरधाम जिले के ईलाके में कबीर पंथ के अनुयायी बहुतायत में निवास करते है। कबीर पंथ आपस में प्रेम एवं भाई-चारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भावना का मार्ग दिखाता है। हर व्यक्ति सुगम रास्ते में चलना चाहता है। कबीर पंथ हमें यही राह दिखाता है। गृहमंत्री ने कहा कि मुझे संत समागम में आकर छोटी माता साहिबा सुलक्षणा देवी का उपदेश सुनने को मिला। पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहेब का जो भी आदेश होगा, आने वाले समय में मेला को और भव्य रूप प्रदान किया जायेगा। यदि शासकीय स्तर पर मेला घोषित करने के संबंध में प्रकाशमुनि नाम साहेब का जो भी आदेश होगा प्रदेश सरकार इसे अवश्य पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमें पंथ श्री के आदेश का इंतजार रहेगा।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बेमेतरा जिले का लोलेसरा छत्तीसगढ़ एवं देश में इस धरती का बड़ा नाम हो चुका है। कबीर साहब का गुणानुवाद हम सब को सुनने को मिल रहा है। छोटी माता साहिबा सुलक्षणा देवी के प्रवचन आज सुनने को मिला। मैं गत वर्ष भी आया था। कबीर पंथ का तीर्थ – दामाखेड़ा जहां से एक-एक शब्द निकलता है। मनुष्य कल्याण का शब्द निकलता है। दामाखेड़ा के आदेश से यहां चार दिन का भव्य संत समागम कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। श्री चौबे ने कहा कि सतगुरू के चरण में ही सब का कल्याण है। कबीर साहब के रास्ते में चलकर प्रदेश सरकार काम कर रही है। प्रकाशमुनि नाम साहेब का जो भी आदेश होगा, सरकार उसे पूरा करेगी। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास में आगे चलते रहेंगे। गृहमंत्री श्री साहू एवं कृषि मंत्री श्री चौबे ने दरी में बैठ कर छोटी माता का प्रवचन सुना एवं गुरू आरती में शामिल हुए। आयोजकों ने बताया कि संत समागम के अंतिम दिन 09 जनवरी को सुबह 8 बजे गुरूमहिमा पाठ, दोपहर बाद सात्विक यज्ञ चौका आरती होगी। कबीर पंथी मेला क्षेत्र ग्राम लोलेसरा की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचने लगी है। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, विधायक नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर महादेव कावरे, नवागत पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहित कवर्धा, बेमेतरा एवं मुंगेली जिले के कबीर पंथ के अनुयायी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed