November 23, 2024

रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने प्रण लें : महापौर

0

रायपुर, रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 8 के तहत आने वाले शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 13 की उदया सोसायटी की ओर से उदया सोसायटी की स्ट्रीट नंबर 3 में स्थित खाली भूखण्ड को विकसित कर उद्यान का स्वरूप दिया गया। उक्त नवविकसित उद्यान का वहां पहुंचकर राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रमोद दुबे एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने उदया सोसायटी के पदाधिकारियों और रहवासियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया। उन्होंने सभी लोगों को नववर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नए विकसित उद्यान के लिए उदया सोसायटी के कार्य को सराहा। इसका सभी को सदुपयोग व अच्छी तरह संधारण करने का आव्हान किया।
महापौर दुबे ने नागरिकों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनवरी में हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया। महापौर दुबे ने कहा कि रायपुर शहर के नागरिक विशेषकर युवा व बच्चे अब सफाई को लेकर काफी जागरूक होते जा रहे हैं। जब स्कूल के बच्चे अपने घर में माता पिता अभिभावक बड़ों को घर का कचरा निगम के सफाई मित्र को देने या व्यवस्थित रूप से जाकर मुक्कड़ में निर्धारित स्थान पर डालने की बात कहते हैं तो यह हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय होता है। इस बात का परिचायक होता है कि जनजागरण अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने सभी रायपुर निवासियों को शहर हित में अपनत्व के भाव से आगे आकर जुडऩा चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *