बैकुंठपुर,में लगातार चोरी लूटपाट की घटना बनी चुनौती

बीती रात फिर हुई एक चोरी, मामला चरचा थाने क
बैकुंठपुर, जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिले के अलग-अलग हिस्सों में चोरी लूटपाट के साथ अन्य आपराधिक मामलों में लगातार हो रही इजाफा पर अंकुश लगाने के लिए चार थाना प्रभारी को बदला है। इसके बाद फिर से चोरों ने पुलिस की नाक पर दम करते हुए एक वारदात को अंजाम दिया है। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से पुलिस भी परेशान है। पुलिस चोरों को पकडऩे की हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इसी कड़ी में बीती रात तीन चोरों ने चरचा थाना क्षेत्र के हृदय स्थल हनुमान मंदिर के बगल में आकाश गंगा नाम की मोबाइल शॉप में धावा बोलकर दुकान के ऊपर लगी सीट को तोड़कर अंदर प्रवेश कर 7 से 8 नग महंगे मोबाइल की चोरी कर ली व गल्ले में रखे लगभग 1800 रुपए भी पार कर दिए। दुकान संचालक महेश विश्वकर्मा जब सुबह दुकान खोलने आया तब उसे घटना की जानकारी मिली। उसके बाद उसने पुलिस महकमे को सूचना दी। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी घटना में कैद हो गई जिसे देखने के बाद पता चला की चोरी की वारदात में 3 लोग शामिल थे, लेकिन चेहरे पर टोपी व मफलर लपेटे होने की वजह से चोर पहचान में नहीं आ रहे है। उल्लेखनीय है कि कल ही चरचा थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह के पटना तबादले का आदेश जारी हुआ था और चरचा थाना वर्तमान में बिना थानाध्यक्ष के था। जिसके बाद थाना प्रभारी के बदलते ही चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बैकुण्ठपुर क्षेत्र में चोरी की लगातार छठी वारदात है।