November 23, 2024

अभाविप के पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बने डॉ. एस सुबैय्या

0

रायपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आज परिषद के रायपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र नाग और प्रदेश महामंत्री केसरी ने यह जानकारी दी कि अभाविप का 64वां राष्ट्रीय अधिवेशन 27 से 30 दिसंबर तक डॉ. विक्रम साराभाई नगर साबरमती रीवरफ्रंट कर्णावती (अहमदाबाद) गुजरात में हुआ। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम सुबैय्या और राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौरान की ओर से ध्वजारोहण के साथ ही अधिवेशन की शुरुआत हुई । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी के मुख्य आतिथ्य में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री एएस किरण कुमार ने अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ. एस सुबैय्या और राष्ट्रीय महामंत्री के रुप में आशीष चौहान को पुन: निर्वाचित किए गए। इससे पहले सुबह के सत्र में महिला सुरक्षा और स्वावलंबन जैसे विषयों पर मिशन साहसी के अंतर्गत प्राम प्रिंट अभियान भी चलाया गया।
इस अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौरान की ओर से आगामी अभियानों में प्रमुख रूप से 100 प्रतिशत मतदान के लिए जन जागरण अभियान और मिशन साहसी के तहत कार्यक्रम आदि की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सभी आयामों के होने वाली कार्यक्रमों की भी घोषणा मंच से हुई। इस दौरान सह संगठन मंत्री केएस रघुनंदन की ओर से समापन भाषण के बाद ध्वजारोहण के साथ ही अधिवेशन का समापन हुआ। उक्त जानकारी प्रदेश कार्यालय के महामंत्री मानदास मानिकपुरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *