November 23, 2024

चीन ने बनाया ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’

0

पेइचिंग : अब चीन ने भी सबसे पावरफुल बम बनाने का दावा किया है। अभी तक अमेरिका के ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’ और रूस के ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्स’ ही सामने थे, लेकिन चीन ने अपने बम को इन दोनों से ज्यादा खतरनाक बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स ते मुताबिक, चीन का दावा है कि किसी भी परमाणु हथियार के बाद यह बम दूसरा सबसे ज्यादा घातक हथियार है। चीनी बम अमेरिकी बम से छोटा और हल्का है, लेकिन इससे मचने वाली तबाही खतरनाक है। चीन ने पिछले साल इसे एच-6के एयरक्रॉफ्ट से गिराया गया। जमीन से टकराने पर एक परमाणु धमाके की तरह ही बड़ा विस्फोट हुआ। चीनी कंपनी नोरिन्को ने अपनी वेबसाइट पर इस बम के परीक्षण का विडियो जारी किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सार्वजनिक रूप से किसी नए बम की विनाशकारी बातें दुनिया को दिखाई गईं।

बता दें कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ अमेरिका ने पहली बार अपने सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम GBU-43 का इस्तेमाल किया था। यह बम इतना घातक था कि इसने 3-3.5 किलोमीटर के दायरे में आने वाली हर चीज को तबाह कर दिया। इसके बाद रूस ने इससे चार गुना ज्यादा पावरफुल बम बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *