छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी 90 सदस्यों ने ली शपथ
रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों ने आज शुक्रवार को प्रथम दिवस पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में सबसे पहले शपथ ली। भूपेश बघेल के बाद टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे ने शपथ ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रेमसाय सिंह, अनिला भेडिय़ा, उमेश पटेल, धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। वहीं मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत ने हिन्दी में शपथ ली।
इस दौरान भाजपा के विधायक भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए हो रही बैठक में शामिल थे। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से आए केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और अनिल जैन बैठक ले रहे थे। बैठक में धरमलाल कौशिक के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिया जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। यहां से सभी ने विधानसभा पहुंचकर शपथ ग्रहण किया।