November 23, 2024

बिना नेता प्रतिपक्ष के छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र विधायक दल का नेता तक चुनने में भाजपा रही विफल:त्रिवेदी

0

नेता प्रतिपक्ष की नेमप्लेट का खाली रहना विपक्ष में आयी शून्यता, रिक्तता और खालीपन का जीताजागता सबूत 


रायपुर, भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं हो पाने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि विधायक दल का नेता का निर्वाचन करवा पाने में भाजपा की विफलता से मान्य संसदीय परंपराओं का पालन संभव नहीं होगा। यह प्रजातंत्र की अपूरणीयक्षति है। भाजपा हार के सदमें से अभी तक बाहर नहीं निकल पायी है। भाजपा के विधायक दल के नेता का चुनाव तक नहीं हो पा रहा है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने पहले ही भाजपा पर बहुत थोड़ा विश्वास व्यक्त किया है और 90 में से सिर्फ 15 सीटें दी है। भाजपा विधायक दल ने अभी तक अपना नेता न चुनकर और बिना विपक्ष के नेता के विधानसभा के सत्र संचालन की स्थिति निर्मित कर जनता के बचे खुचे विश्वास को भी तोड़ा है। भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह जनता का इतना विश्वास भी प्राप्त करने योग्य नहीं थी। आज यदि विधानसभा चुनाव होगा तो भाजपा को 15 विधानसभा सीटों पर भी सफलता नहीं मिलेगी। शून्य ही भाजपा के हाथ लगेगा। नेता प्रतिपक्ष का नेमप्लेट खाली रहना स्पष्ट रूप से विपक्ष के रूप  भाजपा में आयी शून्यता खालीपन और रिक्तता का जीता जागता सबूत है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि दरअसल 2000 में भाजपा विधायक दल के नेता चुनते समय एकात्म परिसर में जो पत्थरबाजी, आगजनी और हिंसक घटनायें हुयी थी, उसकी पुनरावृत्ति होने के भय से कोई भी भाजपा का वरिष्ठ नेता रायपुर पर्यवेक्षक बनकर आने के लिये तैयार नहीं हो रहा है। उस समय पर्यवेक्षक बनकर आये नरेन्द्र मोदी जी को अपने को बचाने के लिये एक अंधेरे कमरे में स्टूल के पीछे छिपना पड़ा था जिसका रायपुर के प्रेस फोटोग्राफर्स ने फोटो भी खींच ली थी जो समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुयी थी। कांग्रेस ने भाजपा के केन्द्रीय नेताओं को लगातार समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस सरकार के आश्वासन के बाद अब तो भाजपा विधायक दल को अपना नेता चुन लेना चाहिये।

कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कथन लोकतंत्र की गरिमा और आदर्श मानदंडों के अनुरूप

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संख्या कम होने के बावजूद विपक्ष द्वारा सदन में सही बात रखने पर स्वीकारने पर पीछे नहीं हटने की जो बात कही है, कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह कथन लोकतंत्र की गरिमा एवं आदर्श मानदंडों के अनुरूप है।

डॉ. चरणदास महंत द्वारा पिता जी की पेन से नामांकन भरना सराहनीय

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत द्वारा पिता जी की पेन से नामांकन भरना सराहनीय है। बिसाहू दास महंत जी के कृतित्व और व्यक्त्वि की गौरवशाली परंपराओं को आगे बनाये रखने का संकल्प की डॉ. चरणदास महंत की इस महत्वपूर्ण पहल से पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गयी है। कांग्रेस डॉ. चरणदास महंत की इस महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील सोच से गौरवान्वित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *