November 23, 2024

रक्तवीर कप 2018 की विजेता बनी टीम लांती उप विजेता खरनियाबहाल को दी मात

0

सराईपाली ,रक्तदान सेवा समिति के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा रक्तदाता जागरूकता हेतु आयोजित रक्तवीर कप 2018 का आयोजन ग्राम अंतरझोला डीपा मैदान में किया गया जिसमें 112 टीमों ने भाग लिया दस दिवसीय क्रिकेट मैच में खिलाडिय़ों एवं दर्शकों का खासा उत्साह रहा क्वार्टर मैच से सेमी फायनल लांती, जगदीशपुर, खरनियाबहानल, खम्हारपाली के मध्य खेला गया लांती ने जगदीशपुर को हराकर फाईनल में जगह बनाई वहीं खरनियाबहाल, खम्हारपाली को मात देकर फाईनल में जगह बनाई थी। फाईनल मैच लांती एवं खरनियाबहाल के मध्य खेला गया जिसमें लांती ने 6 ओवर में 80 रनों का टारगेट खरनियाबहाल को दिया, खरनियाबहाल 6 ओवर में 60 रन ही बना सकी इस तरह ग्राम लांती की टीम ने रक्तवीर कप 2018 पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित महासमुंद पूर्व विधायक विमल चोपड़ा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य श्याम ताण्डी, अंतरझोला सरपंच झनकराम चौधरी, फुलझर क्रिकेट संघ अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप ने टॉस कराकर फाईनल मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विमल चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान सेवा समिति द्वारा रक्तवीर कप विजेता लांती को बधाई देता हूं साथ ही क्रिकेट मैच के साथ रक्तदाताओं की सूची बनाकर जो लोगों को रक्तदान के लिये जागरूक कर रहे हैं इस मानव सेवा की प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती। जि.पं. सदस्य श्याम ताण्डी ने आयोजकों तथा विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु सतत् सामुहिक प्रयास करने होंगे समाज सेवा तथा खेल को एक साथ एक मंच पर लेकर आने से रक्तादान के प्रति एक माहौल बनेगा वहीं रक्तदान सेवा समिति के सदस्य कुंजबिहारी डड़सेना ने बताया कि 71 हजार रक्तदाताओं के सहारे व साथ लेकर रक्तदान का पुनित कार्य किया जा रहा है पूरे टूर्नामेंट के दौरान 5500 रक्तदाताओं का नाम, पता व रक्त समूह नोट किया गया है जो आगे चलकर मरीजों के लिये रक्तदान करेंगे। मुख्य अतिथि के हाथों 22222 रूपये का पुरूष्कार द्वारा विश्वजीत गुप्ता (भारती अस्पताल) टीम लांती को एवं 11111 रूपये का पुरूष्कार द्वारा विजय कुमार पटेल (विजय ट्रेक्टर्स) टीम खरनियाबहाल को तथा साथ में रक्तवीर कप प्रदान किया गया। अतिथियों के स्वागत में लोक कलाकार अनोस कुमार, विश्वनाथ सागर, टिंकल विशाल, पंचानन ताण्डी तथा जीतेश भोई ने डीजे नृत्य पेश कर अतिथियों तथा दर्शकों का मन मोह लिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विकास सिंह, गुंजन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल अनिल प्रधान, मुन्ना डड़सेना, छबीर सिदार, अमित बेहेरा, समित बेहेरा, सुमित बरिहा,पूर्णं बरिहा, सदानंद भोई, कौशल नायक, सजंय नायक, बसन्त करी, शिवम सामल, कविराज बारीक एवं रक्तदान सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *