अभी आग में जल रही है कूछ दिनों बाद बाढ़ में डूबेगी राजधानी:भगवानू नायक
पूर्व की घटनाओं से नही
लिया प्रशासन ने सबक।
कागजों में आग बुझा रही है सरकार।
अभी आग में जल रही है कूछ दिनों बाद बाढ़ में डूबेगी राजधानी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा भाजपा राज में राजधानी असुरक्षित है, आज रायपुर के हृदय स्थल राविभवन में भीषण आग लग गया इससे पहले रेलवे स्टेशन के स्टैंड में आग लगने से सैकड़ो दुपहिया गाड़ियां जल कर खाक हो गई, तुलसी होटल के अग्नि कांड में पांच व्यापारी जलकर खाक हो गए फिर भी सरकार इस मामले में गम्भीर दिखाई नही देती है, न ही राज्य के मंत्रिमंडल में इस गम्भीर जनहित के विषय पर चर्चा किया जाता। नगर निगम रायपुर के मेयर इन काउन्सिल ने महानिदेशक अग्निशमन के द्वारा आग बुझाने की घोषणा की गई, मई में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा अग्नि दुर्घटना नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण किया गया। इसके पहले वर्ष 2012 में राज्य शासन के द्वारा अग्निशमन संचालनालय और राज्य आपदा कार्यकाही बल गठित करने की घोषणा की गई, आपदा प्रबंधन विभाग क्या करती है समझ से परे है। इस प्रकार शासन प्रशासन के द्वारा केवल कागजों में आग बुझाई जा रही है। राजधानी के अंदर तंग गलियों में भी कई बहुमंजिला इमारत खड़ा कर दिया गया है जिसको सरकार विकास कहती है लेकिन अग्निकांड हो जाती है तो तब क्या स्थिति होगी ? यह सोचने का समय सरकार के पास नही है।नायक ने कहा अभी तो आग में जल रही राजधानी कुछ दिनों के बाद बारिश आएगी और फिर बाढ़ में डूबेगी राजधानी।