November 23, 2024

संतों ने हमेशा समाज को दिखाई सही राह: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0

 मुख्यमंत्री ने किया प्राकट्य महोत्सव 2019 का शुभारंभ


रायपुर, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा है कि संतों ने हमेशा समाज को सही दिशा दी है। संतों के सानिध्य में लोगों की अच्छाईयां उभर कर सामने आती हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित छह दिवसीय प्राकट्य महोत्सव 2019 का शुभारंभ करते हुए इस आशय के विचार प्रकट किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजीवन में हमेशा से संतों का प्रभाव रहा है। छत्तीसगढ़ में संत कबीर और बाबा गुरू घासीदास की वाणी गूंजती है। आज छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र अशांत है। श्री बघेल ने कहा कि मैं बस्तर में इस समस्या के समाधान के लिए हर व्यक्ति से आदिवासियों, गैर-आदिवासियों, बुद्धिजीवियों, वहां काम कर रहे शासकीय सेवकों, पुलिस के जवानों, व्यापारियों से बात करूंगा। उन्होंने इस अवसर पर सद्गुरू श्री रितेश्वर महाराज से बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर प्राकट्य महोत्सव 2019 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और नवनिर्वाचित विधायक श्री चरणदास, विधायक श्री विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। श्री बघेल ने कार्यक्रम में सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज से प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। छह दिवसीय प्राकट्य महोत्सव के दौरान श्री रितेश्वर महाराज श्री कृष्ण भक्ति रहस्यम् पर प्रवचन करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष छत्तीसगढ़ के लिए मंगलकारी हो। सभी लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए। सद्गुरू श्री रितेश्वर महाराज ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *