November 23, 2024

सुदामा के वार्ड 6 पहुँची स्वच्छता सर्वेक्षण भोपाल की टीम स्वच्छता को लेकर वार्डवासियों से की चर्चा

0


सड़क नाली की बदहाल स्थिति से हुए अवगत
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) नगर पालिका परिषद पाली के वार्ड 6 उपाध्याय मोहल्ला में स्वच्छता सर्वेक्षण भोपाल के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार अपनी टीम के साथ आज औचक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान यहाँ पहुचे जो वार्ड का भ्रमण कर रहवासियों से स्वच्छता को लेकर चर्चा की। इस दौरान अधीक्षण यंत्री संजय कुमार को वार्डवासियों ने बताया कि इस मोहल्ले में नाली न होने से पूरे निस्तार का दूषित पानी सड़को में जमा होता है जिससे आवगमन के दौरान लोगो को बेहद परेशानी होती है। रहवासियों ने बताया कि निरन्तर सफाई न होने से लोग परेशान रहते है जिसकी शिकायत होने के बाद भी नगर पालिका के द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही की जाती। वार्डवासियों का कहना था कि उक्त मोहल्ले में कांग्रेस समर्थित लोग बहुतायत मात्रा में रहते है इसलिए यहाँ न तो अब तक सड़क बनाई गई न ही नाली का निर्माण किया गया। बताया गया कि वार्ड पार्षद सुदामा विश्वकर्मा वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने में कोई रुचि भी नही लेते जिससे इस

मोहल्ले की यह सड़क व नाली अब तक नही बन पाई। इस मामले में सीएमओ आभा त्रिपाठी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही करीब दो माह के अंदर उक्त स्थल में पक्की सड़क व नाली का निर्माण कर लिया जाएगा। अब देखना लाजिमी होगा कि बीते कई वर्षों से बदहाल इस मार्ग में कब तक पक्की सड़क और नाली का निर्माण नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियो के द्वारा किया जाता है। उल्लेखनीय है कि तत्सम्बन्ध में बीते दिन”जोगी एक्सप्रेस” ने प्रमुखता के साथ इस समस्या की खबर का प्रकाशन कर शासन और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *