November 23, 2024

बाबा का जन्म छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है।विकाश उपाध्याय

0

रायपुर ,आज रायपुरा में बाबा गुरू घासीदास जी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित रायपुर पश्चिम से विधायक विकाश उपाध्याय ने भी बाबा गुरु गुरुघासीदास के जैतखाम में पहुचे विकाश उपाध्यय ने कहा कि बाबा का जन्म छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है। देश व दुनिया में छत्तीसगढ़ की पहचान बनाया है। इस माटी में जन्म लेकर हम भी धन्य हो गए। गुरु जन्म उत्सव का महीना है। शहर से लेकर गांव गांव तक जयंती मनाई जा रही है। दिसम्बर के पवित्र महीने में बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ है। इस पवित्र धरती में भूपेश के नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका मिला है। आज पूरे शहर में दीवाली होली की तरह प्रदेश में बाबा जी का जयंती मनाई जा रही है। प्रदेश के कोने कोने में खुशियां फैले ये कामना करता हूँ। हर बच्चा पढ़े लिखे व काबिल बने नौकरी पेशा करे हर घर में खुशियाली आए। विधायक उपाध्याय ने बाबा जी के जैतखाम में सर झुकाकर आर्शीवाद मांगा । उन्होंने कहा कि आज मैं जयंती के अवसर में शामिल होकर अपने परिवार के बीच में आया हूँ ऐसा महसूस हो रहा है। रायपुरा सतनामी समाज की ओर से बाबा गुरु घासीदास के 262 वीं जन्मोत्सव के मौके पर विधायक विकाश उपाध्याय का स्वागत किया गया। 18 दिसम्बर को सुबह से ही सतनामी समाज के घरों गुरुपर्व का माहौल रहता है। शाम को शोभा यात्रा निकालकर जैतखाम की पूजा विधिविधान से पालो चढ़ाया गया।खीर प्रसाद का भोग लगाया गया।कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष संत राम जी सारंग, उपाध्यक्ष नंद कुमार बंजारे, राजकुमार कोसले, राकेश बंजारे, देवा, शुभलाल टंडन, जिला प्रभारी सतनाम सेना नोहर सतनामी, मनसूख सतनामी, शिवानंद महिलांगे, जगेश घृतलहरे, राजू अनंत, वीरेंद्र देवांगन, हेमंत कुर्रे सहित समाज के लोग उपस्थित रहें। जयंती के अवसर पर तेरे नाम पंथी पार्टी रायपुरा, ओड़िसा से पंथी दल, तापसी पंथी टोली, द्वारा पंथी गीत प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *