December 15, 2025

किसानों की हितैषी कांग्रेस सरकार: ऋतिक

0
k20

शपथ के मात्र दो घंटे में किसानो का कर्जा हुआ माफ
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल । छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद मात्र दो घण्टे के अन्दर किसानों की कर्जा माफी एवं धान की कीमत 2500 रुपये करने का आदेश पारित कर राज्य के किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है, इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। कसडोल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऋत्विक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में उपरोक्त बातें कही ।उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा के शासन काल में राज्य के किसानों की हालत गंभीर हो गई थी। इस दौरान अल्प वर्षा सूखे की स्थिति अनेकों बार निर्मित हुई लेकिन प्रदेश सरकार ने कभी किसानों के हित में कोई फैसला नहीं किया ।भाजपा सत्ता प्राप्ति के लिए वर्ष 2003 में शिक्षा कर्मियों की मांग एक घण्टे पूरी करने का वादा किया था , आदिवासियों को गाय देने सहित अनेक लोक लुभावन वादे किए थे और प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आ गई थी।सत्ता मिलते ही भाजपा नेताओं ने प्रदेश की जनता से किए वादों को भुला दिया उसके बाद 2008 एवं 2013 में अनेक वादे किए थे जिसमें से एक धान की कीमत 2100 रुपये देने एवं 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा किया था लेकिन फिर भुला दिया। कांग्रेस ने भाजपा द्वारा किसानों से किए वादे सरकार को याद दिलाते हुए विधानसभा से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ी अंततः सरकार को पिछले साल चुनाव को देखते हुए किसानों को बोनस देना ही पड़ा,लेकिन 2100 रुपये समर्थन मूल्य नहीं दिया ।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऋत्विक मिश्रा ने भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भाजपा नेताओं पर राज्य की जनता के साथ छल कपट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मोबाईल ,टिफिन , कृषि औजार आदि प्रलोभनों से राज्य की भोली भाली जनता को बरगलाने की कोशिश की लेकिन भाजपा नेताओं एवं मंत्रियों तथा विधायकों की कमीशन खोरी से तंग आ चुकी प्रदेश की जनता ने इस चुनाव में उन्हें उखाड़ फेंका।प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मात्र दो घंटे के भीतर किसानों के कर्जा माफ किए जाने और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने घोषणा पत्र पर अमल किया है।मुख्यमंत्री जी के इस ऐतिहासिक फैसले से राज्य के किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है ।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के ऊर्जावान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश तीव्र गति से विकास पथ पर अग्रसर होगा। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में किसानों ,युवाओं कर्मचारियों ,महिलाओं विद्यार्थियों आदि सर्वहारा वर्ग के लिए अलग अलग घोषणा किए हैं तथा उनके आने वाले दिनों में जन घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *