ईमामी ने ग्राम ढनढनी में आयोजित की महिला खेलकूद प्रतियोगिता, सैकड़ों महिलाओं ने ली हिस्सेदारी
ग्रामीण महिलाओं के मनोरंजन के साथ ही आत्मबल विकास, प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य ।
स्व सहायता समूह, मितानिन, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने बढचढकर हिस्सा लिया ।
महिलाओं के साथ ही साथ ग्रामीणों ने भी ईमामी की सराहना की
भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार। ईमामी सीमेंट संयंत्र अपने सी.एस.आर. विभाग द्वारा संयंत्र प्रमुख अनंत कुमार महोबे तथा सिनियर वाईस प्रेसीडेंट तकनीकी दिलिप कुमार शर्मा के सफल नेतृत्व में प्रभावी ग्राम रिसदा, कुकुरदी और ढनढनी में सर्वागीण विकास हेतु विभिन्न गतिवधियों का संचालन कर रही है। इसी के तहत् ईमामी सीमेंट संयंत्र सी.एस.आर. विभाग द्वार ग्रामीण महिलाओं मे आपसी सौहार्द के साथ एकजुटता लाने एवं उनके मनोरंजन के उद्देश्य से ग्राम ढनढनी में महिला खेलकुद प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया । जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही साथ मितानिन एवं महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने बडी सख्या में बहूत ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया । कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत ढनढनी सरपंच श्री पाकदास मानिकपुरी, उपसरपंच श्रीमती बांधेकर, पंचगण, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती निर्मला वर्मा, प्राथमिक एवं पूर्वमाध्यमिक शाला के प्रधानअध्यापक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं, स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे बडी संख्या मे उपस्थित थे । इस अवसर परईमामी प्रबंधन की ओर से सिनियर मैनेजर सी.एस.आर. श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय तथा सहयोगी कुमारी ममता वर्मा उपस्थित थी । कार्यक्रम में ईमामी सीमेंट लेडिज क्लब की ओर से श्रीमती सरिता पिथालिया, श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती शान्ति गोपाल, श्रीमती प्रतिभा गंगल, श्रीमती शिल्पा खरे एवं श्रीमती स्नीग्धा सिन्हा विशेष विशेष रुप से उपस्थित थी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रुप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना से करने के बाद चन्द्रशेखर उपाध्याय ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य तथा महिला विकास से संबंधित आगामी गतिविधियों के बारे मे विस्तार से बताया के बारे मे जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्री पाकदास मानिकपुरी ने ईमामी सी.एस.आर. विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बहूत अच्छा आयोजन है इसके पूर्व इस तरह के कार्यक्रम नही किया गया था । यकीनन यह एक बेहतर प्रयास है । इस कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व संयंत्र प्रमुख श्री अनंत कुमार महोबे तथा सिनियर वाईस प्रेसीडेंट ;तकनीकीद्धश्री दिलिप कुमार शर्माने इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि ग्रामीण महिलाएं ना सिर्फ गृहकार्य बल्कि बच्चों की देखभाल, खेत खलिहान का काम, मवेशियों की देखभाल, घर के सारे कामों में अपनी सक्रिया भूमिका निभाती हैं, दिनभर इन कामों को करने के बाद उनके पास खूद के मनोरंजन के लिए समय ही नही बचता तथा वो अपना पूरा समय काम मे ही व्यतीत करती हैं जबकि उनका भी मनोंरंजन होना चाहिए । उनके इसी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन को ध्यान मे रखते हुए सी.एस.आर. विभाग द्वारा इस महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला खेलकूद प्रतियोगिता में कुल पांच खेल रस्सा खीच, थ्रो बाल, मटका फोड, बाॅल रेस और कुर्सी दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में गांव में गठित 8 स्वसहायता समूह की 127 महिलाएं , मितानीन एवं महिला पंचों ने बहूत ही उत्साह के साथ भाग लिया । साथ ही गांवो के नागरिक एवं बच्चों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर न सिर्फ खेल का आंनंद लिया बल्कि प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया । कार्यक्रम उपरांत चर्चा के दौरान महिलाओं ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि ईमामी सीमेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने भरपूर मनोरंजन किया । इस तरह के आयोजन की इच्छा जाहिर की । कार्यक्रम के अंत में लेडिज क्लब से आयी श्रीमती शान्ति गोपाल तथा श्रीमती निर्मला वर्मा ने कहा कि महिलाओं के लिए बहूत अच्छा कार्यक्रम है इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन होते रहना चाहिए इससे न सिर्फ उनका मनोरंजन होता है बल्कि उनका आत्मबल भी बढता है । इसके उपरांत सभी विजेताओ तथा समस्त प्रतिभागियों को ईमामी सीमेंट लेडिज क्लब से आयी अतिथियों तथा सरपंच एवं गणमान्य नागरिको द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित कर उनका उत्वाहवर्धन किया गया । कुर्सी दौड में श्रीमती मानबाई यादव प्रथम, श्रीमती प्रमिला यदु द्वितीय, श्रीमती मलेशमति तृतीय स्थान अर्जित किया । बाल पासिंग गेम में श्रीमती हीराबाई वर्मा प्रथम, श्रीमती इन्द्राणी मानिकपुरी द्वितीय, श्रीमती पुष्पा तृतीय स्थान अर्जित किया उसी प्रकार बाल दौड गेम में श्रीमती प्रमिला मानिकपुरी प्रथम, श्रीमती रामकली बांधेकर द्वितीय, श्रीमती शकुन्तला बांधेकर तृतीय स्थान अर्जित किया । मटका फोड में श्रीमती जागेश्वरी मानिकपुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के अन्त में सरंपच श्री पाकदास मानिकपुरी, पंचायत प्रतिधियों तथा गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए ईमामी प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।