कौन होगा मुख्यमंत्री?अटकलों पर विराम, अब राहुल गाँधी लेगे फैसला
रायपुर ,कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस पर कयासों का दौर कल दिन भर जारी रहा ,विधायक दल की बैठक के बाद इन कयासों पर अब पूर्णविराम लगाते हुए केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं लोकसभा कांग्रेस सांसद दल के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने अब राज को राज ही रखते हुए फैसला अब AICC को सौंपा दिया अब कौन होगा मुख्यमंत्री इस का फैसला दिल्ली से होगा ,दिन भर राजीव भवन में जश्न और दिवाली जैसे माहौल में कभी भूपेश बघेल तो कभी टी एस बाबा जिदाबाद के नारे उनके समर्थक लगाते रहे ,राजीव भवन में सुबह से ही पैर रखने की जगह बमुश्किल ही मिल प् रही थी लेकिन समर्थको ने जिस उत्साह और स्नेह से अपने चहेते नेताओ को आगे करते नज़र आ रहे थे उस से सभी लोगो की धुकधुकी लगी हुई थी की कौन होगा अगला छत्तीसगढ़ का सी एम् ,अब कुछ ही घंटो के बाद इस पर फैसला आना है,वही विधायक दल की हुई बैठक में इस बात का प्रस्ताव पारित किया गया, मुख्यमंत्री पद पर फैसला आलाकमान तय करें। इस प्रस्ताव का सभी विधायकों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।वही पत्रकारों से चर्चा के दौरान केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं लोकसभा कांग्रेस सांसद दल के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा हमने सभी का फीडबैक ले लिया है अब सभी के सहमति के बाद ही ये फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री का फैसला राहुल गांधी लेंगे