छत्तीसगढ़ में सी एम की रेस में सबसे आगे बघेल और सिंहदेव
रायपुर। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस पार्टी में उत्साह का माहौल है कांग्रेस पार्टी के कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नेतागण जश्न मनाते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता चाहे वह बूढ़ा हो चाहे जवान चाहे महिला चाहे पुरुष सब के सब कांग्रेस की जीत के जश्न में डूबे हुए नजर आते हैं अब इस जश्न के बाद कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के कवायद शुरू हो गई कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी में शिंदे और भूपेश बघेल बीए 2 नाम ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का भी नाम इस दौड़ में शामिल है लेकिन शायद उन नामों को लेकर के कांग्रेस में सहमति बनती नजर नहीं आ रही है।
इधर कांग्रेस पार्टी ने भी भूपेश बघेल के नेतृत्व को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है भूपेश बघेल ने अपने शानदार नेतृत्व क्षमता और शानदार संगठन क्षमता के चलते भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के तिलिस्म को तोड़ने में कामयाबी हासिल की इसके साथ ही भूपेश के ही नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पहली बार छत्तीसगढ़ में एक शानदार जीत की ओर आगे बढ़कर सरकार बनाने जा रहे ऐसे में भूपेश बघेल का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल तो है लेकिन कांग्रेस पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने एवं कांग्रेस के संगठन को नई जान फूंकने के काम में ज्यादा उपयुक्त समझते हुए एक बार फिर संगठन की बड़ी जिम्मेदारी भूपेश य कंधों पर मिल सकते हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस का छोटा बड़ा सभी कार्यकर्ता भूपेश बघेल को अपने नेता के रूप में देखता है और कांग्रेस के कार्यकर्ता भूपेश बघेल और उसके परिवार के संघर्ष को याद करते हुए उसे अपना सर्वमान्य नेता समझता है ऐसे में भूपेश बघेल का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर में सबसे उपयुक्त समझा जाता है।
ऐसे में कांग्रेस के चॉकलेट ब्वॉय समझे जाने वाले नेता सहदेव का ही नाम कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में सामने नजर आ रहा है बता दें कि यह एक साफ-सुथरी छवि के नेता रहे हैं एक सर्वमान्य नेता हैं उनका विरोध कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा है कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के रूप में देव के ऊपर अपना दांव खेल सकते हैं पार्टी सूत्रों की मानें तो अगर को मुख्यमंत्री कब पद पार्टी द्वारा दिया भी जाता है तो इसमें कांग्रेस पार्टी में किसी भी प्रकार से कोई भी असंतोष नहीं होगा अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करती है।