अजीत जोगी का मुख्यमंत्री बनना तय – रिजवी
रायपुर,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के मीडिया प्रमुख एवं पूर्व उपमहापौर इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि भाजपा जनता को धोखा एवं प्रलोभन देने में माहिर है। वह किसी भी मुद्दे पर जुबानी जंग में मिथ्या भूमिका निभाना बखूबी जानती है। एक्जिट पोल को ही ले लीजिये भाजपा एवं कांग्रेस को आगामी 11 दिसंबर मतगणना दिवस तक इंतजार करने में पसीना छूट रहा है। भाजपा के आदत में शुमार है कि वह अंतिम पछाड़ तक अपनी बात पर अड़ी रहती है और अंत में पराजय का एक्जेक्ट पोल आने तक दूसरों की कमी ढंूढने में लगी रहती है तथा पराजय का ठीकरा दूसरे के साथ-साथ अपनो पर भी मढ़ने में कुरेज नही करती है। भाजपा एक्जिट पोल के अनुमान के जरिये नकारकर अपनी गिर चुकी साख को 11 दिसंबर तक संभालकर रखना चाहती है। विगत 3 विधानसभा चुनाव में देखा गया है कि भाजपा को जनाधार से ज्यादा संदेहास्पद ईवीएम पर भरोसा है।
रिजवी ने कहा है कि भाजपा की पराजय उसका मुकद्दर बन चुकी है जो एक्जिट पोल के बजाय एक्जेक्ट पोल को इंगित करता है। 11 दिसंबर भाजपा का वाटर लू सिद्ध होगा जब प्रदेश की जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी। वही पोल के अनुमान एवं छत्तीसगढ़ की जनता की पसंद की चाह से श्री अजीत जोगी अपनी विजय पताका फहराने आश्वस्थ है और मुख्यमंत्री का ताज पहनने से उन्हे रोकना नामुमकिन है। अगला मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ही बनेगे यह प्रदेश की जनता ने ठान लिया है तथा सभी चुनावी समीकरण का फैसला उन्ही के पक्ष में परिवर्तित हो चुका है।