अन्नदाताओं ने नकारा कांग्रेस को- शिवरतन
भूपेश की आशंकाएं स्वयं के हार का डर
एक्जिट पोल जीत की पुष्टि
रायपुर। भूपेश बघेल की चुनावी कार्यों को प्रभावित करने के तमाम आशंकाओं पर एवं एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इनके विवादास्पद अध्यक्ष भूपेश बघेल की पूरे चुनाव के दरम्यानी गतिविधियों के संदर्भ में ‘नाच ना जानें आंगन टेढ़ा‘ कहावत शब्दशः चरितार्थ होती है। पिछले तीन चुनावों में हार चुकी कांग्रेस पार्टी के असफल और सर्वाधिक विवादास्पद अध्यक्ष का तमगा हासिल करने जा रहे भूपेश चुनाव आयोग, चुनावी प्रक्रिया, सहित जनता को भी सशंकित नजरों से देखते हैं। चुनाव पूर्व से ही ऊल जलूल बयान देकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे भूपेश आज भी स्वीकारने को तैयार नही हैं, कि कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में चौथी बार हार जो सबसे बड़ी हार होगी का सामना 11 दिसम्बर को करना पड़ेगा। समस्त राष्ट्रीय चैनलों में दिखाये जा रहे एक्जिट पोल इसकी पुष्टि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा नकार दिये गये भूपेश बघेल और उनकी पार्टी किसानों को भ्रम में रखकर सत्ता सुख हासिल करना चाहती थी, इसके लिए अनुचित और असंवैधानिक कदम उठाये जाने का संकेत देती रही। परन्तु छत्तीसगढ़ के अन्नदाता अपनी प्रबुद्ध जागरूकता का परिचय देते हुए इनके झांसे में नही आए और इन्हे सिरे से नकार दिया परिणाम के संकेत तो यही स्पष्ट कर रहे हैं। हार और हार की बौखलाहट को अनुचित आरोपों से नकारने का प्रयास कर रहे भूपेश 11 तारीख के बाद अपने स्वयं के होने वाले हश्र से चिंतित हैं।