सच्चे देश भक्त, समाज सुधारक व चिंतक के रूप में हमेशा याद आते रहेंगे बाबा साहब
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि समतामूलक समाज के प्रणेता व संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अांबेडकर मां भारती के सच्चे सपूत थे़ उन्होंने शोषण मुक्त समाज की कल्पना की थी़ मुख्यमंत्री श्री दास गुरुवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे़ भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित समाज की परिकल्पना की, जिसमें भेदभाव, छूआछूत, आर्थिक विषमता सबको दूर करने की बड़ी ताकत होती है़ ‘शिक्षित बनो संगठित रहो’’ का उनका मूलमंत्र करोड़ों शोषित, वंचितों को प्रेरित किया़ श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनसे जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है़ केेंद्र और राज्य सरकार समाज के शोषित-वंचित के उत्थान के लिए संकल्पित है़ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अंत्योदय बाबा साहब के सपनों के अनुरूप है़ एकात्म मानव दर्शन में समरसता का व्यापक भाव समाहित है़